CPCT Score Card Validity Order 2021: CPCTके प्रमाण पत्र (पूर्व में जारी प्रमाण पत्रों सहित ) की वैधता अवधि अब होगी सात वर्ष - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

शनिवार, 18 सितंबर 2021

CPCT Score Card Validity Order 2021: CPCTके प्रमाण पत्र (पूर्व में जारी प्रमाण पत्रों सहित ) की वैधता अवधि अब होगी सात वर्ष

CPCT Score Card Validity Order 2021: CPCTके प्रमाण पत्र (पूर्व में जारी प्रमाण पत्रों सहित ) की वैधता अवधि अब  होगी सात वर्ष


1 सामान्य प्रशासन विभाग के उपरोक्त संदर्भित परिपत्र दिनांक 26 फरवरी 2015 द्वारा राज्य शासन के विभिन्न विभागों एवं कार्यालयों में विभिन्न पदों पर संविदा / नियमित नियुक्तियों के लिए आयोजित होने वाली परीक्षाओं में सूचना प्रौद्योगिकी / कम्प्यूटर क्षेत्र में दक्षता के प्रमाणीकरण हेतु कम्प्यूटर दक्षता प्रमाणीकरण परीक्षा (computer proficiency certification test-CPCT) के संबंध में निर्देश जारी किये गये हैं


2 उक्त निर्देश की कंडिका 3 (1) में कम्प्यूटर दक्षता प्रमाणीकरण परीक्षा ( computer proficiency certification test-CPCT) के प्रमाण पत्र (score card) की वैद्यता अवधि चार (04) वर्ष निर्धारित की गई थी ।



3 राज्य शासन एतद् द्वारा कम्प्यूटर दक्षता प्रमाणीकरण परीक्षा (computer proficiency certification test-CPCT) के प्रमाण पत्र (score card) (पूर्व में जारी प्रमाण पत्रों सहित ) की वैधता अवधि दो (02) वर्ष के स्थान पर सात (07) वर्ष निर्धारित की जाती है


CPCT Score Card Validity Order 2021: CPCTके प्रमाण पत्र (पूर्व में जारी प्रमाण पत्रों सहित ) की वैधता अवधि अब  होगी सात वर्ष

CPCT Score Card Validity Order 2021: CPCTके प्रमाण पत्र (पूर्व में जारी प्रमाण पत्रों सहित ) की वैधता अवधि अब  होगी सात वर्ष