Jammu News :राजौरी में सुरक्षा बलों की संदिग्ध आतंकवादियों के साथ मुठभेड़
जम्मू 12 सितम्बर
केंद्रशासित जम्मू कश्मीर में राजौरी जिले के थन्नामंडी इलाके में रविवार को सुरक्षा बलों और संदिग्ध आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गयी।
सेना के सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर सेना और पुलिस के विशेष अभियान समूह ने डोरी माल और अपर बरोटे गांव में आज सुबह घेराबंदी एवं तलाश अभियान शुरू किया गया। दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी के बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी।
उन्होंने बताया कि अंतिम रिपोर्ट मिलने तक अभियान जारी था।