भारत का पहला यूरो ग्रीन बॉन्ड जारी :पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड | PFC Euro Green Bond - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

गुरुवार, 16 सितंबर 2021

भारत का पहला यूरो ग्रीन बॉन्ड जारी :पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड | PFC Euro Green Bond

भारत का पहला यूरो ग्रीन बॉन्ड जारी :पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड 

भारत का पहला यूरो ग्रीन बॉन्ड जारी :पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड | PFC Euro Green Bond

 


पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पीएफसी) ने भारत का पहला यूरो ग्रीन बॉन्ड जारी किया

विद्युत क्षेत्र में अग्रणी एनबीएफसी पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (पीएफसी) ने 13.09.2021 को अपना पहला 300 मिलियन यूरो का 7 वर्षीय यूरो बॉन्ड जारी किया है। 1.841% हासिल की गई कीमत यूरो बाजारों में भारतीय जारीकर्ता द्वारा लॉक किया गया न्यूनतम मुनाफ़ा है।

 यह भारत की ओर से जारी होने वाला अब तक का पहला यूरो मूल्यवर्ग का ग्रीन बांड है। इसके अलावा, यह किसी भारतीय एनबीएफसी द्वारा पहली बार जारी किया गया यूरो है और 2017 के बाद भारत से पहला यूरो बांड जारी किया गया है।

इस इश्यू में 82 खातों से भागीदारी के साथ पूरे एशिया तथा यूरोप के संस्थागत निवेशकों की मजबूत हिस्सेदारी हुई है और इसे 2.65 गुना ओवरसब्सक्राइब किया गया।