भारतीय औषधि एवं महानियंत्रक ने बच्चों को कोवैक्सीन टीका लगाने की मिली मंजूरी| Covaxine News - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

मंगलवार, 12 अक्तूबर 2021

भारतीय औषधि एवं महानियंत्रक ने बच्चों को कोवैक्सीन टीका लगाने की मिली मंजूरी| Covaxine News

 भारतीय औषधि एवं महानियंत्रक ने बच्चों को कोवैक्सीन टीका लगाने की मिली मंजूरी



नयी दिल्ली 12 अक्टूबर


भारतीय औषधि एवं महानियंत्रक ने मंगलवार को भारत में निर्मित कोविड टीके - कोवैक्सीन को दो से 18 वर्ष के बच्चों को लगाने की मंजूरी दे दी।


यह मंजूरी आपात प्रयोग के लिये दी गयी है और उम्मीद है कि इस महीने के अंत इसका इस्तेमाल आरंभ हो जायेगा।

भारत बायोटेक द्वारा निर्मित कोवैक्सीन के सितंबर में बच्चों पर तीन परीक्षण पूरे हो चुके हैं। इनके बारे में विस्तृत रिपोर्ट इस महीने की शुरुआत में भारतीय औषधि एवं महानियंत्रक को सौंप दी गयी थी।


सूत्रों के अनुसार विस्तृत अध्ययन के बाद संबंधित समिति ने कोवैक्सीन का टीका दो वर्ष से अधिक आयु के बच्चों को लगाने की मंजूरी देने का फैसला किया। बच्चों को यह टीका दो डोज में दिया जायेगा और इसमें 20 दिन का अंतराल होगा।