मध्य प्रदेश के संभागीय कमिश्नर:श्री गुलशन बामरा भोपाल और श्री मालसिंह भयडिया नर्मदापुरम संभागीय कमिश्नर
राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री गुलशन बामरा को भोपाल संभाग और श्री मालसिंह भयडिया को नर्मदापुरम संभाग का कमिश्नर पदस्थ किया है।
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश में श्री कवीन्द्र कियावत कमिश्नर भोपाल संभाग के 31 अक्टूबर 2021 को सेवानिवृत्त होने पर प्रमुख सचिव योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी तथा खेल एवं युवा कल्याण श्री गुलशन बामरा को वि.क.अ. सह-कमिश्नर भोपाल संभाग के पद पर पदस्थ किया है।
श्री रजनीश कुमार श्रीवास्तव कमिश्नर नर्मदापुरम संभाग के 31 अक्टूबर 2021 को सेवानिवृत्त होने पर अपर आयुक्त राजस्व उज्जैन संभाग श्री मालसिंह भयडिया को वि.क.अ. सह-कमिश्नर नर्मदापुरम संभाग के पद पर पदस्थ किया गया है।