राज्य नीति निर्धारिण में सांख्यिकी डाटा के प्रभावी उपयोग के लिए टास्क फोर्स गठित MP Data Force - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

शनिवार, 2 अक्तूबर 2021

राज्य नीति निर्धारिण में सांख्यिकी डाटा के प्रभावी उपयोग के लिए टास्क फोर्स गठित MP Data Force

 राज्य नीति निर्धारिण में सांख्यिकी डाटा के प्रभावी उपयोग के लिए टास्क फोर्स गठित

राज्य नीति निर्धारिण में सांख्यिकी डाटा के प्रभावी उपयोग के लिए टास्क फोर्स गठित MP Data Force


मध्यप्रदेश शासन, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग द्वारा मध्यप्रदेश में राज्य एवं जिला स्तर पर सांख्यिकी डाटा के संग्रहण, प्रबंधन प्रणाली को अधिक पेशेवर एवं वैज्ञानिक बनाने और राज्य नीति निर्धारण में सांख्यिकी डाटा के प्रभावी उपयोग के लिये टास्क फोर्स का गठन किया गया है।

इस टास्क फोर्स के अध्यक्ष प्रो. अमिताभ कुंडु, सीनियर फेलो, वर्ल्ड रिर्सोसेज इंस्टीट्यूट, नई दिल्ली होंगे। सदस्य के रूप में प्रो. रवि डोलकिया, आई.आई.एम अहमदाबाद, सांख्यकी विषय विशेषज्ञ, प्रो. जिमोल उन्नी, सदस्य स्थाई समिति, आर्थिक सांख्यिकी, सांख्यिकी विषय विशेषज्ञ, श्री अमिताभ पंडा, पूर्व आई.एस.एस. कोलकाता डेटा विज्ञान विषय वस्तु विशेषज्ञ, डॉ. दीपक सेठिया, आई.आई.एम. इन्दौर, आई.टी. विषय वस्तु विशेषज्ञ, प्रो. गणेश कावडिया, पूर्व विशेषज्ञ, डी.ए.व्ही.व्ही., इंदौर अर्थमीति विशेषज्ञ, श्री जे.पी. परिहार, सेवानिवृत्त संयुक्त संचालक, संभागीय योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय, इंदौर और प्रमुख सलाहकार, मध्यप्रदेश राज्य नीति एवं योजना आयोग को शामिल किया गया है। आयुक्त, आर्थिक और सांख्यिकी संचालनालय टास्क फोर्स के संयोजक होंगे।