नीमच सोलर पार्क ऊर्जा क्रय अनुबंध और शिलान्यास 25 नवम्बर को। Nimach Solar Park - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

मंगलवार, 23 नवंबर 2021

नीमच सोलर पार्क ऊर्जा क्रय अनुबंध और शिलान्यास 25 नवम्बर को। Nimach Solar Park

 

आगर, शाजापुर, नीमच सोलर पार्क ऊर्जा क्रय अनुबंध और शिलान्यास 25 नवम्बर को

मुख्यमंत्री श्री चौहान और केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री श्री आर.के. सिंह रहेंगे मौजूद

नीमच सोलर पार्क ऊर्जा क्रय अनुबंध और शिलान्यास 25 नवम्बर को। Nimach Solar Park



आगर-शाजापुर-नीमच सोलर पार्क 


मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और केन्द्रीय नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री आर.के. सिंह की उपस्थिति में 25 नवम्बर को 1500 मेगावॉट क्षमता वाले आगर-शाजापुर-नीमच सोलर पार्क का ऊर्जा क्रय अनुबंध हस्ताक्षर (पीपीए) और शिलान्यास समारोह होगा। शाजापुर जिले की मोमनबड़ोदिया तहसील के ग्राम धतरवाड़ा में दोपहर 12 बजे शुरू होने वाले कार्यक्रम में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्नसिंह तोमर और नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग भी उपस्थित रहेंगे।

 

मंत्री श्री डंग आगर-शाजापुर-नीमच सोलर पार्क और आगामी परियोजनाओं की जानकारी देंगे। समारोह में बिजली खरीद और अन्य परियोजना अनुबंध पर हस्ताक्षर एवं दस्तावेजों के आदान-प्रदान के साथ ऊर्जा साक्षरता अभियान का भी शुभारंभ होगा। इसके बाद भोपाल में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और केन्द्रीय ऊर्जा एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री आर.के. सिंह द्वारा ग्रीन ऊर्जा के क्षेत्र में किये जा रहे प्रयासों की समीक्षा की जाएगी।