सीएमओ निलंबित : निर्माण कार्यों पर नहीं की कार्यवाही
आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं
विकास श्री निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने नगर परिषद भानपुरा जिला मंदसौर के मुख्य
नगरपालिका अधिकारी श्री गोविंद पोरवाल को निलंबित कर दिया है।
श्री पोरवाल को बगैर
अनुमति चल रहे निर्माण कार्यों को रोकने के लिये समय पर कार्यवाही नहीं करने के
कारण निलंबित किया गया है।