हबीबगंज रेलवे स्टेशन का इतिहास । हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नामकरण । Habib Ganj Railway Station History - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

शुक्रवार, 7 जून 2024

हबीबगंज रेलवे स्टेशन का इतिहास । हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नामकरण । Habib Ganj Railway Station History

 हबीबगंज रेलवे स्टेशन का इतिहास और नामकरण 

हबीबगंज रेलवे स्टेशन का इतिहास । हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नामकरण । Habib Ganj Railway Station History



हबीबगंज रेलवे स्टेशन का इतिहास और नामकरण 

 

  • हबीबगंज का नाम हबीब मियां के नाम पर रखा गया थापहले इसका नाम शाहपुर था. हबीब मियां ने 1979 में स्टेशन के विस्तार के लिए अपनी जमीन दान में दी थी. इसके बाद इसका नाम हबीबगंज रखा गया था. उस समय आज के एमपी नगर का नाम गंज हुआ करता था. ऐसे में हबीब और गंज को जोड़कर तब इसका नाम हबीबगंज रखा गया था.
  • ट्रेनों में ग्रीन टॉयलेट बनाने का कान्सेप्ट शुरू करने वाले हबीबगंज स्टेशन का निर्माण आजादी से पहले अंग्रेजों ने करवाया था. 1979 में इसका विस्तार हुआ था. 1901 में भारत की 42 रियासतों के स्वामित्व वाले रेलवे को जोड़कर इंडियन रेलवे बना. आजादी के समय की बात करें तो इस दौरान भारतीय रेलवे का 55 हजार किलोमीटर का नेटवर्क था. बाद में 1952 में इसे जोन में डिवाइड किया गया. इसके बाद कई स्टेशन बनाए गए जिनमें हबीबगंज भी था.