नर्मदा बेसिन प्रोजेक्ट्स कंपनी लिमिटेड की बैठक
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि नर्मदा के जल से विकास के संकल्प की अवधारणा के साथ नर्मदा बेसिन की परियोजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करना है। परियोजनाओं के लिए अतिरिक्त धनराशि जुटाने के लिए और क्या गतिविधियाँ संचालित की जा सकती हैं, इस पर विचार करना होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान नर्मदा बेसिन प्रोजेक्ट्स कम्पनी लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में नर्मदा बेसिन प्रोजेक्ट में संचालित परियोजनाओं, प्रबंधन तथा वित्तीय लक्ष्य के संबंध में विचार-विमर्श हुआ।
मंत्रालय में आयोजित बैठक में नर्मदा घाटी विकास राज्य मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव तथा प्रबंध संचालक नर्मदा घाटी बेसिन प्रोजेक्ट श्री आई.सी.पी. केशरी, अपर मुख्य सचिव जल संसाधन श्री एस.एन. मिश्रा, अपर मुख्य सचिव किसान-कल्याण तथा कृषि विकास श्री अजीत केसरी, प्रमुख सचिव वित्त श्री मनोज गोविल तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।