MP News :दो प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी निलंबित
आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने नगर परिषद आलोट जिला रतलाम के तत्कालीन प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री संजय चौधरी और श्री कुलदीप किंशुक (मूल पद राजस्व उप निरीक्षक) को निलंबित कर दिया है। इनके द्वारा की गई गंभीर वित्तीय अनियमितताओं के कारण निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय संभागीय संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास उज्जैन रहेगा।