MP School News : 1 से 12वीं तक की सभी कक्षाएँ शत-प्रतिशत क्षमता के साथ होगी संचालित - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

मंगलवार, 23 नवंबर 2021

MP School News : 1 से 12वीं तक की सभी कक्षाएँ शत-प्रतिशत क्षमता के साथ होगी संचालित

 MP School News : 1 से 12वीं तक की सभी कक्षाएँ शत-प्रतिशत क्षमता के साथ होगी संचालित

MP School News : 1 से 12वीं तक की सभी कक्षाएँ शत-प्रतिशत क्षमता के साथ होगी संचालित



स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) और सामान प्रशासन राज्य मंत्री श्री इंदर सिंह परमार ने बताया कि प्रदेश में सभी विद्यालयों की पहली से 12वीं तक की सभी कक्षाएँ शत-प्रतिशत क्षमता के साथ प्रारंभ की जाएगी। स्कूल शिक्षा विभाग ने कोविड-19 में आई कमी को देखते हुए यह निर्णय लिया है। सभी आवासीय विद्यालय और छात्रावास कक्षा पहली से 12वीं तक की सभी कक्षाओं के शत-प्रतिशत विद्यार्थियों के लिए संचालित किये जायेंगे। अभिभावकों की सहमति से ही विद्यार्थी विद्यालय और छात्रावास में उपस्थित हो सकेंगे।

 

श्री परमार ने बताया कि स्कूलों को शत-प्रतिशत क्षमता के साथ खोले जाने के संबंध में आदेश जारी किए गए हैं। जारी आदेश अनुसार स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा आवश्यकतानुसार ऑनलाइन कक्षाओं और डिजिटल माध्यम से पढाई के संबंध में निर्णय लिया जाएगा। दूरदर्शन और व्हाट्सएप ग्रुप पर शैक्षिक सामग्री का प्रसारण पूर्व की तरह ही जारी रहेगा। सभी विद्यालयों और छात्रावासों के शिक्षकों एवं स्टॉफ का अनिवार्यतः वैक्सीन के दोनों डोज़ टीकाकरण किया जाना सुनिश्चित किया जाएगा।