नसरूल्लागंज-रेहटी-बुधनी सड़क मार्ग अब होगा 10 मीटर चौड़ा ।Nasrulaganj Rehti Budhni road - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

शुक्रवार, 10 दिसंबर 2021

नसरूल्लागंज-रेहटी-बुधनी सड़क मार्ग अब होगा 10 मीटर चौड़ा ।Nasrulaganj Rehti Budhni road

 नसरूल्लागंज-रेहटी-बुधनी सड़क

नसरूल्लागंज-रेहटी-बुधनी सड़क मार्ग अब होगा 10 मीटर चौड़ा ।Nasrulaganj Rehti Budhni road



मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने नसरूल्लागंज-रेहटी-बुधनी सड़क मार्ग के 47 किलोमीटर चौड़ीकरण के लिये केन्द्र सरकार द्वारा 305 करोड़ रूपये की स्वीकृति प्रदान किये जाने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी के प्रति आभार ज्ञापित किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि बुधनी क्षेत्र के लोगों द्वारा लंबे समय से इस मार्ग के चौड़ीकरण की माँग की जा रही थी। यह मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग का हिस्सा होने से भारत सरकार को प्रोजेक्ट भेजा गया था। संबंधित अधिकारियों को कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिये गये हैं।

 

लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने बताया कि प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्गों के सुद्रढ़ीकरण और चौड़ीकरण के लिये राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर भारत सरकार सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को प्रोजेक्ट भेजे जाते हैं। उन्होंने बताया कि भूतल परिवहन मंत्रालय द्वारा नसरूल्लागंज-रेहटी-बुधनी सड़क मार्ग, जो राष्ट्रीय राजमार्ग-146(बी) का हिस्सा है, के चौड़ीकरण के लिये 305 करोड़ 12 लाख रूपये की तकनीकी, वित्तीय और प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। उन्होंने बताया कि इस सड़क मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य ईपीसी मोड पर कराया जाएगा। संबंधित ठेकेदार रोड़ का डिजाइन तैयार कर निर्माण करेगा, जिसकी गारंटी 5 वर्ष की होगी। यह सभी काम लोक निर्माण विभाग की राष्ट्रीय राजमार्ग इकाई के पर्यवेक्षण में होगा।