जन-सुनवाई में करें आदर्श आचरण सहिंता के प्रावधानों का पालन । MP Jansunvai - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

गुरुवार, 9 दिसंबर 2021

जन-सुनवाई में करें आदर्श आचरण सहिंता के प्रावधानों का पालन । MP Jansunvai

 

जन-सुनवाई में करें आदर्श आचरण सहिंता के प्रावधानों का पालन । MP Jansunvai

राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री बसंत प्रताप सिंह ने सभी कलेक्टर्स एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि प्रति मंगलवार को होने वाली 'जन-सुनवाई' में आदर्श आचरण सहिंता के प्रावधानों का पालन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा है कि 4 दिसम्बर 2021 को त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन की घोषणा के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में आदर्श आचरण सहिंता प्रभावशील हो गई है।