मध्य प्रदेश मे कोरोना की स्थिति की समीक्षा
आज इंदौर में 1169, भोपाल में 572, जबलपुर में 280 तथा उज्जैन में कोरोना के 170 प्रकरण सामने आये हैं।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि तीसरी लहर में
प्रदेश में कोरोना के 14 हजार 413 मरीजों में से अधिकांश 13 हजार 862 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। इन्हें
मेडिकल किट एवं टेली कंसल्टेशन की सुविधा प्रदान की गई है। साथ ही हर जिले में
बनाये गये कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर के माध्यम से प्रतिदिन कॉल कर होम आइसोलेशन
में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया जाता है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश
दिये कि होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की देखभाल और उपचार की उत्कृष्ट व्यवस्था
सुनिश्चित की जाये। आवश्यकता पड़ने पर उन्हें तुरंत एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल
में भर्ती किया जाये।
मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मंत्रालय
में कोरोना नियंत्रण एवं उपचार की व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे। चिकित्सा
शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण
मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी वर्चुअली शामिल हुए। मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, अपर
मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान, आयुक्त स्वास्थ्य डॉ. सुदाम खाड़े
सहित अधिकारी उपस्थित थे।
अस्पतालों में हो उपचार की पूरी व्यवस्था
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश
दिये कि कोरोना के उपचार की अस्पतालों में सभी व्यवस्थाएँ हों। वर्तमान में प्रदेश
में कोविड उपचार के लिये कुल 50 हजार 873 बेड्स उपलब्ध हैं। इनमें 10 हजार 9 सामान्य बिस्तर, 213 हजार 900 ऑक्सीजनयुक्त सामान्य बिस्तर तथा 10 हजार 465 एचडीयू/आईसीयू बिस्तर हैं। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी
ने बताया कि इसके अतिरिक्त प्रदेश में कोविड केयर सेंटर्स में 13 हजार 965 बिस्तर उपलब्ध हैं। कोविड के उपचार के लिये प्रदेश में 9 अस्थाई
अस्पताल बनाये गये हैं, जिनमें 740 बिस्तर हैं। इनमें 437 ऑक्सीजन युक्त हैं।
कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा पालन हो
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश
दिये कि सभी जिलों में कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा पालन सुनिश्चित किया जाये। सभी
अनिवार्य रूप से मास्क लगायें, परस्पर सुरक्षित दूरी रखें, हाथ साफ रखें, सेनेटाइज
करें तथा अन्य सभी सावधानियों का पालन करें।
ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना मरीजों के उपचार के लिये अस्पतालों एवं कोविड केयर सेंटर्स में ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता है। अस्पतालों एवं कोविड केयर सेंटर्स में 17 हजार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 36 हजार 393 ऑक्सीजन सिलेण्डर्स, 190 (206 मीट्रिक टन) पीएसए प्लांट तथा निजी क्षेत्र में 60 पीएसए प्लांट हैं। प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज एवं शासकीय अस्पतालों में 1847 वेंटीलेटर कोविड मरीजों के उपचार के लिये उपलब्ध हैं
।
भोपाल
में कोरोना के 572 नये
प्रकरण
अपर मुख्य सचिव श्री मोहम्मद सुलेमान
ने बताया कि आज इंदौर में 1169, भोपाल में 572,
जबलपुर में 280
तथा उज्जैन में कोरोना के 170 प्रकरण सामने आये हैं। उन्होंने
उपचार की व्यवस्थाओं के साथ अन्य प्रबंधों की जानकारी का प्रेजेन्टेशन भी दिया।
होम आइसोलेशन किट में दी जाने वाली दवाएँ
होम आइसोलेशन में मरीजों को दी जा
रही मेडिकल किट में टेबलेट अजीथ्रोमाइसिन 500 एम.जी., टेबलेट
एस्कॉर्बिक एसिड (विटामिन-सी), टेबलेट सेट्रीजिन 10 एम.जी., टेबलेट
मल्टीविटामिन, टेबलेट पेरासिटामॉल 500 एम.जी./650 एम.जी., टेबलेट रेनिटीडीन 150 एम.जी. एवं टेबलेट जिंक 20 एम.जी.
शामिल हैं।
मध्य प्रदेश में कोरोना नियंत्रण संबंधी प्रतिबंध 2022
·
- प्रदेश में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये रात्रि 11 से प्रात: 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू किया गया।
- सभी प्रकार के मेले, जिनमें जन-समूह एकत्र होता है, प्रतिबंधित हैं।
- समस्त सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स थिएटर, कोचिंग क्लासेस, स्वीमिंग पूल, क्लब, स्टेडियम में केवल कोविड-19 के दोनों टीके लगाये हुए व्यक्तियों को प्रवेश की अनुमति है।
- समस्त स्कूलों में कक्षा पहली से आठवीं तक बच्चे 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ रहेंगे।
- विवाह आयोजनों में दोनों पक्षों का मिलाकर अधिकतम 250 लोग शामिल हो सकेंगे।
- अंतिम संस्कार और उठावना में अधिकतम 50 व्यक्ति शामिल हो सकेंगे।
- समस्त सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का उपयोग अनिवार्य होगा।