राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम (विषय क्या है )
राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2022 की थीम (विषय क्या है ) ?
राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम (विषय) है -
- Making Elections Inclusive, Accessible and Participative
- समावेशी ,सुगम एवं सहभागी निर्वाचन की और अग्रसर
भारत निर्वाचन आयोग का
गठन 25 जनवरी, 1950 को
हुआ था। भारत सरकार ने राजनीतिक प्रक्रिया में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिये
निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस पर '25 जनवरी' को वर्ष 2011 से 'राष्ट्रीय मतदाता दिवस' के रूप में मनाने की
शुरुआत की थी।