राजस्थान की स्थिति एवं विस्तार । राजस्थान के संभाग और उनके जिले। Rajsthan Ki Shiti evam vistar - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

मंगलवार, 23 अप्रैल 2024

राजस्थान की स्थिति एवं विस्तार । राजस्थान के संभाग और उनके जिले। Rajsthan Ki Shiti evam vistar

राजस्थान की स्थिति एवं विस्तार , राजस्थान के संभाग और उनके जिले

राजस्थान की स्थिति एवं विस्तार । राजस्थान के संभाग और उनके जिले। Rajsthan Ki Shiti evam vistar


राजस्थान की स्थिति एवं विस्तार 

  • राजस्थान राज्य भारत के उत्तरी - पश्चिमी भाग में 23°3' से 30°12' उत्तरी अक्षांश से 69°29' से 78°17' पूर्वी देशान्तर के मध्य स्थित है। 
  • कर्क रेखा अर्थात् 23/2° अक्षांश राज्य के दक्षिण में बाँसवाड़ा - डूंगरपुर जिलों से गुजरती है। 
  • राज्य की पश्चिमी सीमा भारत-पाकिस्तान की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा है, जो 1070 किलोमीटर लम्बी है। 
  • राजस्थान  राज्य की उत्तरी और उत्तरी-पूर्वी सीमा पंजाब तथा हरियाणा से, पूर्वी सीमा उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश से, दक्षिणीपश्चिमी सीमा क्रमशः मध्य प्रदेश तथा गुजरात से संयुक्त है। 
  • राजस्थान का क्षेत्रीय विस्तार 3,42,239 वर्ग किलोमीटर में है जो भारत के कुल क्षेत्र का 10.41 प्रतिशत है।
  • राजस्थान क्षेत्रफल की दृष्टि से यह भारत का सबसे बड़ा राज्य है।
  • क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान विश्व के अनेक देशों से बड़ा है, उदाहरण के लिये इजराइल से 17 गुना, श्रीलंका से पांच गुना, इंग्लैण्ड से दुगना तथा नार्वे, पोलैण्ड, इटली से से भी अधिक विस्तार रखता है। 
  • राजस्थान की आकृति विषम कोण चतुर्भुज के समान है। 
  • राजस्थान  की उत्तर से दक्षिण लम्बाई 826 किलोमीटर तथा पूर्व से पश्चिम चौड़ाई 869 किलोमीटर है।

 

राजस्थान की प्रशासनिक इकाईयाँ

 

स्वतत्रंता के पश्चात् 1956 में राजस्थान राज्य के गठन के प्रक्रिया पूर्ण हुई । 

वर्तमान में राजस्थान राज्य को प्रशासनिक दृष्टि से सात संभागों, 33 जिलों और 241 तहसीलों में विभक्त किया गया है । 

राजस्थान के संभाग और उनके जिले -


राजस्थान के संभाग और उनके जिले - 

 

1. जयपुर संभाग - जयपुर, दौसा, सीकर, अलवर एवं झुन्झुनू जिले । 

2. जोधपुर संभाग - जोधपुर, जालौर, पाली, बाड़मेर, सिरोही एवं जैसलमेर जिले 

3. भरतपुर संभाग - भरतपुर, धौलपुर, करौली एवं सवाई माधोपुर जिले 

4. अजमेर संभाग - अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक एवं नागौर जिले । 

5. कोटा संभाग - कोटा, बूंदी, बारां एवं झालावाड़ जिले । 

6. बीकानेर संभाग - बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ एवं चूरू जिले । 

7. उदयपुर संभाग- उदयपुर, राजसमंद, डूंगरपुर, बाँसवाड़ा, चित्तौड़गढ़ एवं प्रतापगढ़ जिले ।