REET Lavel 2 Syllabus in Hindi । राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा सिलेबस
REET Lavel 2 Syllabus in Hindi
राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET)
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान, अजमेर स्तर - II (Level- II)
पाठ्यक्रम (Syllabus)
(कक्षा 6 से 8 तक)
प्रश्न पत्र II खण्ड-1
खण्ड का शीर्षक बाल विकास एवं शिक्षण विधियाँ
कुल
प्रश्न : 30 कुल अंक : 30
बाल विकास
➽ वृद्धि एवं विकास की संकल्पना, विकास के विभिन्न आयाम एवं सिद्धान्त, विकास को प्रभावित करने वाले कारक (विशेष रूप से परिवार एवं विद्यालय के संदर्भ में) एवं अधिगम से उनका संबंध ।
➽ वंशानुक्रम एवं वातावरण की भूमिका
व्यक्तिगत विभिन्नताएँ
➽अर्थ प्रकार एवं व्यक्तिगत विभिन्नताओं को प्रभावित करने वाले कारक ।
व्यक्तित्व
➽ संकल्पना प्रकार व व्यक्तित्व को प्रभावित करने वाले कारक व्यक्तित्व का मापन।
बुद्धि
➽ संकल्पना, सिद्धान्त एवं इसका मापन, बहुबुद्धि सिद्धान्त एवं इसके निहितार्थ ।
विविध अधिगमकर्ताओं की समझ
➽ पिछड़े, विमंदित प्रतिभाशाली, सृजनशील अलाभान्वित वंचित, विशेष आवश्यकता वाले बच्चे एवं अधिगम अक्षमता युक्त बच्चे।
➽अधिगम में आने वाली कठिनाइयाँ
➽ समायोजन की संकल्पना एवं तरीके, समायोजन में अध्यापक की भूमिका
➽ अधिगम का अर्थ एवं संकल्पना अधिगम को प्रभावित करने वाले कारक ।
➽ अधिगम के सिद्धान्त (व्यवहारवाद, गैस्टाल्टवाद, संज्ञानवाद, निर्मितिवाद) एवं इनके निहितार्थ ।
➽ बच्चे सीखते कैसे है। अधिगम की प्रक्रियाएँ ।
➽ चिन्तन, कल्पना एवं तर्क (निर्मितिवादी उपागम, आनुभविक अधिगम, संकल्पना मानचित्रण, अन्वेषण एवं समस्या समाधान).
➽ अभिप्रेरणा एवं इसके अधिगम के लिए निहितार्थ ।
➽ शिक्षण अधिगम की प्रक्रियायें, राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा 2005 के संदर्भ में शिक्षण अधिगम की व्यूह रचना एवं विधियाँ
➽ आकलन, मापन एवं मूल्यांकन का अर्थ एवं उद्देश्य, समग्र एवं सतत् मूल्यांकन, उपलब्धि परीक्षण का निर्माण सीखने के प्रतिफल
➽ क्रियात्मक अनुसन्धान
➽ शिक्षा
का अधिकार अधिनियम-2009 अध्यापकों की भूमिका एवं दायित्व
राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) - 2021
माध्यमिक
शिक्षा बोर्ड, राजस्थान, अजमेर पाठ्यक्रम(Syllabus) स्तर - द्वितीय (Level-2) (कक्षा 6 से 8 तक)
प्रश्न पत्र-11, खण्ड - II
खण्ड शीर्षक: भाषा 1 हिन्दी
कुल प्रश्न: 30
कुल
अंक : 30
➽ एक अपठित गद्यांश में से निम्नलिखित व्याकरण संबंधी प्रश्न :
➽ शब्द ज्ञान- तत्सम, तद्भव, देशज विदेशी शब्द पर्यायवाची, विलोम, एकार्थी शब्द उपसर्ग, प्रत्यय, संधि और समास संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, विशेष्य, अव्यय वाक्यांश के लिए एक शब्द, शब्द शुद्धि ।
➽ एक अपठित गद्यांश में से निम्नलिखित बिंदुओं पर प्रश्न : रेखांकित शब्दों का अर्थ स्पष्ट करना, वचन, काल, लिंग ज्ञात करना। दिए गए शब्दों का वचन काल और लिंग बदलना, राजस्थानी शब्दों के हिन्दी रूप।
➽ वाक्य रचना, वाक्य के अंग, वाक्य के प्रकार, पदबंध, मुहावरे और लोकोक्तियाँ, विराम चिन्ह ।
➽ भाषा की शिक्षण विधि भाषा शिक्षण के उपागम, भाषा दक्षता का विकास।
➽ भाषायी कौशलों का विकास (सुनना, बोलना, पढ़ना, लिखना) हिंदी भाषा शिक्षण में चुनौतियाँ, शिक्षण अधिगम सामग्री, पाठ्य पुस्तक, बहु- माध्यम एवं शिक्षण के अन्य संसाधन ।
➽ भाषा शिक्षण में मूल्यांकन, उपलब्धि परीक्षण का निर्माण समग्र एवं सतत् मूल्यांकन, उपचारात्मक शिक्षण |
➽ बहु विकल्प प्रश्नों का मापदण्ड कक्षा 6 से 8 तक के राज्य सरकार द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम एवं शैक्षणिक सत्र 2019-20 की प्रचलित पाठ्य पुस्तकों के आधार पर
होगा, लेकिन प्रश्नों का कठिनाई स्तर सीनियर
सैकण्डरी (कक्षा 12) तक की पाठ्य पुस्तकों का होगा।