22 फरवरी का इतिहास : इतिहास में 22 फरवरी की प्रमुख घटनाएँ
22 फरवरी का इतिहास
1724 – रूस और स्वीडन ने आपस में एक दुसरे की सहायता करने के लिए समझोता किया.
1746
– फ्रांसीसी सेनाओं ने बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स पर अपना अधिकार जमाया !
1784 – अमेरिका का पहला व्यापारिक पोत चीन के साथ व्यापार करने के लिए रवाना हुआ.
1821 – स्पेन ने अपना फ्लोरिडा राज्य अमेरिका को 50 लाख डॉलर में बेचा.
1848 – पेरिस में लुई फ़िलिप के शासन की असफलताओं के कारण दंगे हुए .
1907 – दुनिया में पहली बार टैक्सी मीटर वाली पहली कैब का प्रचलन शुरू हुआ .
1935 – व्हाइट हाउस के उपर से गुजरने वाले हवाई जहाज़ों की उड़ान को बंद किया गया .
1964 – घाना में एकदलीय शासन व्यवस्था को लागु किया गया .
1979 – ब्रिटेन से कैरेबियाई द्वीप सेंट लुसिया को आजादी मिली .
1980 – अफ़ग़ानिस्तान ने मार्शल लॉ को मंजूरी दी .
1998 – अठारवें शीतकालीन आेलंपिक खेल का समापन जापान के नगानो शहर में आज के दिन ही किया गया .
1999 – कोलंबिया में भारतीय राजनीति अर्थव्यवस्था केन्द्र के प्रमुख पद पर भारत के मशूहर अर्थशास्त्री जगदीश भगवती को चुना गया .
2006 – जापान ने भारत से मांस और अंडे का आयात बंद किया .
2008 – भारतीय कला के संपादक डॉ. ज्योतिष जोशी को देशीशंकर अवस्थी स्मृति से सम्मानित किया गया .
2011 – भूंकप आने से न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च शहर में लगभग 200 लोग बेघर हो गये .