भारतीय दिवाला और शोधन अक्षमता बोर्ड के अध्यक्ष रवि मित्तल | Insolvency and Bankruptcy Board of India Chairmen - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

गुरुवार, 10 फ़रवरी 2022

भारतीय दिवाला और शोधन अक्षमता बोर्ड के अध्यक्ष रवि मित्तल | Insolvency and Bankruptcy Board of India Chairmen

 भारतीय दिवाला और शोधन अक्षमता बोर्ड के अध्यक्ष  रवि मित्तल

भारतीय दिवाला और शोधन अक्षमता बोर्ड के अध्यक्ष  रवि मित्तल | Insolvency and Bankruptcy Board of India Chairmen



भारतीय दिवाला और शोधन अक्षमता बोर्ड के अध्यक्ष  रवि मित्तल


श्री रवि मित्तल ने आज नई दिल्ली में भारतीय दिवाला एवं शोधन अक्षमता बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला।


भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के बिहार कैडर के 1986 बैच के अधिकारी श्री मित्तल को मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बी.ई और पर्यावरण विज्ञान में एम.फिल. की डिग्री प्राप्त है।


आईबीबीआई के अध्यक्ष के रूप में योगदान करने से पहलेश्री मित्तल  युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के तहत खेल विभाग के सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुए। उन्होंने सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सचिव और वित्त मंत्रालय के तहत वित्तीय सेवा विभाग के विशेष सचिव के रूप में भी कार्य किया है।


श्री मित्तल ने भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, जीआईसी रे आदि सहित विभिन्न संगठनों के बोर्ड में भी कार्य किया है। अपने सेवाकाल के दौरान, श्री मित्तल ने सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में विभिन्न पदों पर कार्य किया है।