सहायक यंत्री निलंबित : शासकीय कार्य समय-सीमा में नहीं करने पर | MP DHP News - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

बुधवार, 2 फ़रवरी 2022

सहायक यंत्री निलंबित : शासकीय कार्य समय-सीमा में नहीं करने पर | MP DHP News

 सहायक यंत्री निलंबित : शासकीय कार्य समय-सीमा में नहीं करने एवं लापरवाही पर

 

सहायक यंत्री निलंबित : शासकीय कार्य समय-सीमा में नहीं करने एवं लापरवाही पर | MP  DHP News

 सहायक यंत्री निलंबित


आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने नगर पालिका परिषद् नरसिंहपुर के सहायक यंत्री श्री अभिषेक शिवहरे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। श्री शिवहरे को शासकीय कार्य समय-सीमा में नहीं करने तथा बिना सक्षम स्वीकृति के कार्यालय से अनुपस्थित रहने के आरोप में निलंबित किया गया है।

 

निलंबन अवधि में श्री शिवहरे का मुख्यालय सम्भागीय संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास कार्यालय जबलपुर रहेगा। निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।