सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसपीएमसीआईएल) स्थापना दिवस |SPMCIL CMD Triptri Patra - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

शनिवार, 12 फ़रवरी 2022

सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसपीएमसीआईएल) स्थापना दिवस |SPMCIL CMD Triptri Patra

सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसपीएमसीआईएल) स्थापना दिवस 

सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसपीएमसीआईएल) स्थापना दिवस |SPMCIL CMD Triptri Patra



सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसपीएमसीआईएल) 

सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसपीएमसीआईएल) ने आज 11 फरवरी को  अपना 17वां स्थापना दिवस डिजिटल माध्यम से मनाया।

केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने वित्त मंत्रालय (एमओएफ) के आर्थिक मामलेविभाग (डीईए) के सचिव, वित्त मंत्रालय (एमओएफ) के आर्थिक मामलेविभाग (डीईए) के वरिष्ठ आर्थिक सलाहकार तथा मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों और एसपीएमसीआईएल के निदेशक (एचआर) एवं निदेशक (वित्त) की उपस्थिति में वर्चुअल माध्यम से इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

इस अवसर पर, केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने "पंचतंत्र"पर पहला रंगीन स्मृति सिक्का भी लॉन्च किया।


एसपीएमसीआईएल की सीएमडी सुश्री तृप्ति पात्रा घोष ने अपने स्वागत भाषण में इस कंपनी की उपलब्धियों और नवीन पहलों पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर संबंधित नौ इकाइयों के मुख्य महाप्रबंधकों ने मेधावी कर्मचारियों को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया।

वित्त मंत्री ने अपने संबोधन में प्रौद्योगिकी संचालित अर्थव्यवस्था की जरूरतों को पूरा करने के लिए कौशल को बेहतर करने और नए कौशल प्राप्त करने तथा उनके उन्नयन पर जोर दिया। इसके अलावा, उन्होंने उत्पादों की गुणवत्ता में सुधार लाने और एसपीएमसीआईएल को मुद्रा एवं अन्य सॉवरेन उत्पादों के प्रमुख उत्पादक के रूप में एक ब्रांड बनाने पर जोर दिया।