अटल (नवाचार) इनोवेशन मिशन क्या है इसकी प्रमुख पहले | AIM Kya Hai - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

रविवार, 18 सितंबर 2022

अटल (नवाचार) इनोवेशन मिशन क्या है इसकी प्रमुख पहले | AIM Kya Hai

अटल (नवाचार) इनोवेशन मिशन क्या है इसकी प्रमुख पहले

अटल (नवाचार) इनोवेशन मिशन क्या है इसकी प्रमुख पहले | AIM Kya Hai
 

अटल (नवाचार) इनोवेशन मिशन (AIM):


अटल नवाचार मिशन (AIM) देश में नवाचार और उद्यमिता की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिये भारत सरकार द्वारा की गई प्रमुख पहल है।

अटल नवाचार मिशन का उद्देश्य अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों में नवाचार को बढ़ावा देने हेतु नए कार्यक्रमों और नीतियों को विकसित करनाविभिन्न हितधारकों के लिये मंच एवं सहयोग के अवसर प्रदान करनालोगों के मध्य जागरूकता बढ़ाना और देश के नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र की निगरानी हेतु एक छत्र/अंब्रेला संरचना (Umbrella Structure) विकसित करना है।


अटल नवाचार मिशन प्रमुख पहलें:

अटल टिंकरिंग लैब: भारतीय स्कूलों में समस्या समाधान मानसिकता विकसित करना।


अटल न्यू इंडिया चैलेंज: उत्पाद नवाचारों को बढ़ावा देना और उन्हें विभिन्न क्षेत्रों/मंत्रालयों की ज़रूरतों के अनुरूप बनाना।


मेंटर इंडिया अभियान: मिशन की सभी पहलों का समर्थन करने के लिये सार्वजनिक क्षेत्रकॉरपोरेट्स और संस्थानों के सहयोग से निर्मित एक राष्ट्रीय मेंटर नेटवर्क।


लघु उद्यमों हेतु अटल अनुसंधान और नवाचार (ARISE): सूक्ष्मलघु और मध्यम उद्यमों में नवाचार एवं अनुसंधान को प्रोत्साहित करना

है।