राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार में मध्यप्रदेश को मिले 8 राष्ट्रीय पुरस्कार
मध्यप्रदेश को मिले 8 राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार
1.
‘सिविक मैनेजमेंट
ऑफ ए टूरिस्ट डेस्टिनेशन इन इंडिया’ (कैटेगरी ए) के
लिए देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर को पुरस्कार मिला है। इस कैटेगरी में प्रदेश को
अब तक 7 अवॉर्ड मिल चुके है। 2010-11 और 2011-12 में मांडू, 2012-13 में पचमढ़ी, 2013-14 में महेश्वर, 2015-16 में खरगोन
(कैटेगरी बी) और 2016-17 में ओंकारेश्वर
(कैटेगरी बी) सम्मानित हो चुके हैं।
2.
2. ‘स्वच्छ पर्यटन स्थान-वेस्टर्न रीजन’ की श्रेणी में पहली बार पुरस्कार नगर निगम उज्जैन को मिला है।
3.
‘बेस्ट मेन्टेंड एंड डिसेबल्ड फ्रेंडली
मॉन्यूमेंट’ के लिए शिव
मंदिर, भोजपुर को अवॉर्ड मिला है। इसके पहले 2017-18 में साँची स्तूप, 2014-15 में अमरकंटक
मंदिर और 2013-14 में शिव मंदिर
भोजपुर के लिए प्रदेश को यह सम्मान मिल चुका है।
4.
‘बेस्ट
एयरपोर्ट-रेस्ट ऑफ इंडिया’ के लिए देवी
अहिल्या बाई एयरपोर्ट, इंदौर को लगातार
तीसरी बार यह सम्मान मिला है।
5.
‘एक्सीलेंस इन
पब्लिशिंग-हिंदी’ कैटेगरी के लिए
मालवा के भित्ति चित्र को अवॉर्ड मिला है। इसके पहले 2015-16 में सिंहस्थ
ब्रोशर के लिए यह सम्मान दिया गया था।
6.
‘बेस्ट टूरिज्म
प्रमोशन पब्लिसिटी मटेरियल’ के लिए भोपाल
ब्रोशर को यह अवॉर्ड मिला है। इसके पहले 2017-18 में लोनली प्लेनेट पॉकेट बुक्स और 2010-11 में एमपीएसटीडीसी
के कॉर्पोरेट ब्रोशर के लिए यह सम्मान मिला है।
7.
‘बेस्ट वाइल्ड
लाइफ गाइड, वेस्टर्न-सेंट्रल’ के लिए पेंच टाइगर रिजर्व के गाइड श्री सुभाष
भावरे को अवॉर्ड मिला है। 2017-18 में पन्ना से
श्री मनोज कुमार द्विवेदी, 2016-17 में पन्ना से
राधिका प्रसाद ओमरे और 2015-16 में सतपुड़ा से
सईब खान को यह अवॉर्ड मिल चुका है।
8. ‘इंक्रेडिबल इंडिया बेड एंड ब्रेकफास्ट
एस्टेब्लिशमेंट्स अप्रूव्ड बाय स्टेट गर्वमेंट’ के लिए मंडला जिले के कान्हा नेशनल पार्क
स्थित गाँव पटपरा के होमस्टे "कोटयार्ड हाउस" को अवॉर्ड मिला है।
प्रदेश को ‘स्वच्छ पर्यटन स्थान- वेस्टर्न रीजन’ (उज्जैन) और ‘इंक्रेडिबल इंडिया बेड एंड ब्रेकफास्ट
एस्टेब्लिशमेंट अप्रूव्ड बाय स्टेट गर्वमेंट’ (कोटयार्ड हाउस "होमस्टे", मंडला) कैटेगरी में पहली बार अवॉर्ड मिले है।
‘बेस्ट वाइल्ड लाइफ गाइड’ के लिए लगातार चौथी बार मध्यप्रदेश के गाइड
सम्मानित हुए है। ।