Group-2 (Sub Group -2) PEB Asstt. Accountant Syllabus in Hindi-2022
Group-2 (Sub Group -2) PEB Asstt. Accountant Syllabus in Hindi-2022
पाठ्यक्रम
( परीक्षा में केवल एक
प्रश्न पत्र रहेगा )
प्रश्न खण्ड ब स्नातक
स्तर
1. लेखाकन, अंकेक्षण एवं आयकर
(i) लागत एवं प्रबंध लेखे :
लागत नियंत्रण एवं लागत
प्रक्रिया, लागत लेखांकन ।
लागत मात्रा - लाभ संबंध एवं निर्णयन । बजटरी नियंत्रण एवं प्रमाप लागत ।
(ii) अंकेक्षण :
अंकेक्षण कार्य की योजना सम्पत्तियों एवं दायित्वों का मूल्यांकन एवं सत्यापन । एक सीमित दायित्व वाली कम्पनी का अंकेक्षण । अंकेक्षक का प्रतिवेदन, कम्प्युटीकृत लेखों का अंकेक्षण, लेखों के अंकेक्षण में कम्प्युटरों का अनुप्रयोग।
(iii) आयकर :
व्यक्ति कर दाता के कर
निर्धारण संबंधी आयकर अधिनियम के प्रावधान कर मुक्त आय एवं सकल कुल आय से कटौतियाँ
कर योग्य आय एवं कर दायित्व की गणना ।
2. भारतीय संविधान
नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक, पंचायती राज एवं नगरीय शासन 73 वें और 74 वें संविधान
संशोधनों का महत्व, मध्यप्रदेश में पंचायती
राज व्यवस्था का संगठन एवं कार्य ।
3. लोक प्रशासन
(i) वित्तीय प्रशासन की अवधारणा एवं महत्व, बजट की प्रक्रिया एवं उसकी भूमिका, निष्पादन बजट, शून्य आधरित बजट ।
(ii) विधायी नियंत्रण, लोक लेखा समिति, अनुमान समिति, लोक उद्यम समिति, लेखा परीक्षण एवं लेखा
(iii) भारत का नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक ।
(iv) लोक प्रशासन में
कम्प्यूटर की भूमिका, ई-गवर्नेन्स |
4. राज्य प्रशासन
(i) मध्यप्रदेश में प्रशासन पर विधायी एवं वित्तीय नियंत्रण, प्राक्कलन समिति, लोक लेखा समितियां, लोक उद्यम समिति
(ii) जिला प्रशासन- कलेक्टर की भूमिका, तहसील एवं तहसीलदार, खण्ड एवं खण्ड विकास अधिकारी ।
(iii) स्थानीय प्रशासन स्थानीय प्रशासन की भूमिका, विकेन्द्रीयकरण, कमजोर वर्गो के सशक्तीकरण की आवश्यकता, शहरी प्रशासन, मध्यप्रदेश में नगर निगम, नगर पालिकाएं एवं नगर पंचायत ।
(iv) पंचायती राज संस्थाओं की
त्रि-स्तरीय व्यवस्था, जिला पंचायत, जनपद पंचायत एवं ग्राम
पंचायत, पंचायत प्रशासन
में मुख्य कार्यपालिका अधिकारी (CEO) की भूमिका, स्थानीय प्रशासन पर राज्य का नियंत्रण।