अंतर्राष्ट्रीय इंटरनेट दिवस कब और क्यों मनाया जाता है ? |International Internet Day - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

रविवार, 30 अक्तूबर 2022

अंतर्राष्ट्रीय इंटरनेट दिवस कब और क्यों मनाया जाता है ? |International Internet Day

 अंतर्राष्ट्रीय इंटरनेट दिवस कब और क्यों मनाया जाता है ?

अंतर्राष्ट्रीय इंटरनेट दिवस कब और क्यों मनाया जाता है ? |International Internet Day


अंतर्राष्ट्रीय इंटरनेट दिवस कब और क्यों मनाया जाता है ?

प्रतिवर्ष 29 अक्तूबर को अंतर्राष्ट्रीय इंटरनेट दिवस (International Internet Day) मनाया जाता है। इस दिन को पहली बार इंटरनेट के उपयोग का जश्न मनाने के लिये चिह्नित किया गया है। यह दिवस पहले ई-संदेश भेजने का प्रतीक है, जिसे वर्ष 1969 में एक संगणक से दूसरे संगणक में स्थानांतरित किया गया था। उस वक्त इंटरनेट का नाम ARPANET था, जिसका अर्थ एडवांस्ड रिसर्च प्रोजेक्ट्स एजेंसी नेटवर्क" है। 29 अक्तूबर, 1969 को कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, लॉस एंजिल्स में एक प्रोग्रामर छात्र चार्ली क्लाइन (Charley Kline) ने सबसे पहले इलेक्ट्रॉनिक संदेश एलओ (LO)’ ब्रॉडकास्ट किया था। दूरसंचार और प्रौद्योगिकी के इतिहास की इस महत्त्वपूर्ण घटना को मनाने के लिये 29 अक्तूबर, 2005 को पहला इंटरनेट दिवस मनाया गया था।