Self Motivation Lines in Hindi - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

सोमवार, 10 अप्रैल 2023

Self Motivation Lines in Hindi

 Self Motivation Lines in Hindi

Self Motivation Lines in Hindi



Self Motivation Lines in Hindi


दुनिया जिसे कहते हैं जादू का

खिलौना है जो मिल गया सो

मिटटी है जो न मिला सो सोना है।

 

तू नहीं तो कोई और सही..

कोई और नहीं तो कोई और सही

बहुत लम्बी है जमी, मिलेंगे लाख

हंसी इस ज़माने में सनम तू अकेली

तो नहीं।

 

खुद के ऊपर विश्वास रखो साहब

फिर देखना एक दिन ऐसा आएगा

घड़ी दूसरे की होगी और समय आपका।

 

तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो

क्या गम है जो छिपा रहे हो।


कुछ अलग करना है,तो भीड़ से हट

कर चलो, भीड़ साहस तो देती है,पर

पहचान छिन लेती है.

 

निराशाओं का सामना

सबको करना पड़ता है,पर

जीतने वाले हताश नहीं होते .

 

खुशी आपके एटीट्यूड पर

निर्भर करती है आपके पास

क्या है उस पर नहीं ।

 

अगर आप ऐसे इंसान को ढूंढ

रहे है जो आपकी जिंदगी बदल

दे तो आईना देखिये..

 

कुछ बनना है तो समंदर बनो

लोगो के पसीने छूटने चाहिए

तुम्हारी औकात नापते नापते..

 

परीक्षा हमेशा अकेले में होती है,

लेकिन उसका परिणाम सबके

सामने होता है, इसलिए किसी

भी कार्य करने से पहले उसके

परिणाम का जरूर विचार करें..

 

वो अपना whatsApp Status अच्छा

लगाते रहेंगे तुम अपनी Life का Status

अच्छा बनाने में लगे रहना..

 

पिता की मौजूदगी सूरज की तरह

होती है सूरज गर्म जरूर होता है

लेकिन अगर न हो तो अंधेरा छा जाता है.

 

फोकस ऐसा रखो कि आपके और

आपके सपनों के बीच में कोई न आ सके.


आपके जीवन में कुछ ऐसे नियम होने चाहिए ,

जिनसे आप किसी भी कीमत पर समझौता

नहीं करेंगे तभी आप सफल होंगे..

 

खुद को स्पेशल समझो क्योंकि भगवान

कुछ भी फालतू में नहीं बनाता है..

 

कोई आपके रास्ते में गड्ढा खोदे

तो परेशान मत होना,ये वही लोग हैं

जो आपको छलाँग लगाना सिखायेंगे..

 

लक्ष्य ज्यादा दूर नहीं बस अपनी

रफ्तार थोड़ी तेज करनी है,आज

खामोशी से पढ़कर कल अपनी

सफलता की कहानी लिखनी है.

 

मत भागो किसी के पीछे,जो जाता है

उसे जाने दो, आएगा वही वापस लौट

कर भी,खुद को ज़रा कामयाब तो होने दो.

 

तकदीर बदल जाती है जब कोई

मकसद हो वरना उम्र कट जाती है

तकदीर को इल्जाम देते देते.

 

पहली बार मे ही जीतने वाला केवल सुर्खियों में

आता है लेकिन बार बार हार मिलने के

बाद जीतने वाला ही इतिहास बनाता है।

 

याद रखना अपमान का बदला

लडाई करके नहीं बल्कि सामने

वाले व्यक्ति से ज्यादा सफल होकर

लिया जाता है ।

 

LIFE जितनी HARD होगी ,

आप उतने ही STRONG बनोगे ।

आप जितने STRONG रहोंगे

LIFE उतनी ही EASY लगेगी ।

 

जो आपको मना कर जाए उसे जिंदगी

भर ये एहसास होना चाहिए कि उसने

क्या खो दिया है ।

 

भीख या खैरात में मिली सफलता से

लाख गुना बेहतर खुद के दम पर

कोई छोटा सा मुकाम हासिल करना है।

 

 

ज़रा कामयाब तो होने दो मुझे ऐ दोस्त

फिर मेरे दिन भी बदल जाएंगे

ये जो चार लोग मेरे पीछे बाते करते है

यह भी एक दिन मेरे पीछे चले आएंगे।

 

ये फूल मुझे कोई विरासत में मिले हैं 

तुम ने मिरा काँटों भरा बिस्तर नहीं देखा

 

ख़ुदी को कर बुलंद इतना कि हर तक़दीर से पहले 

ख़ुदा बंदे से ख़ुद पूछे बता तेरी रज़ा क्या है


तू क्यों सोचता है की तेरा मुकद्दर तुझसे खफा है,

अरे तू चल तो सही तू जीतने के लिए बना है ।।


जरूरी नहीं कि हो जाए हर ख्वाहिश पूरी

उन ख्वाहिशों तक जाने वाले रस्ते भी हसीन होते हैं।


जिन्दगी मे तपिश भी बहुत काम आती हैं

क्योंकि अक्सर वे पौधे मुरझा जाते हैं

जिनकी परवरिश छाया में होती हैं..!!


जो वक़्त पर पसीना नहीं बहाते,

वो लोग बाद में आंसु बहाते हैं..!!


इरादे रोज बनते हैं और

रोज टूट जाते हैं

पूरे उनके होते है जो अपनी

जिद्द पर अड जाते हैं..!!



तुम चलो तो सही 

 

राह में मुश्किल होगी हजार,

तुम दो कदम बढाओ तो सही,

हो जाएगा हर सपना साकार,

तुम चलो तो सही, तुम चलो तो सही।

 

मुश्किल है पर इतना भी नहीं,

कि तू कर ना सके,

दूर है मंजिल लेकिन इतनी भी नहीं,

कि तु पा ना सके,

तुम चलो तो सही, तुम चलो तो सही।

 

एक दिन तुम्हारा भी नाम होगा,

तुम्हारा भी सत्कार होगा,

तुम कुछ लिखो तो सही,

तुम कुछ आगे पढ़ो तो सही,

तुम चलो तो सही, तुम चलो तो सही।

 

सपनों के सागर में कब तक गोते लगाते रहोगे,

तुम एक राह चुनो तो सही,

तुम उठो तो सही, तुम कुछ करो तो सही,

तुम चलो तो सही, तुम चलो तो सही।

 

कुछ ना मिला तो कुछ सीख जाओगे,

जिंदगी का अनुभव साथ ले जाओगे,

गिरते पड़ते संभल जाओगे,

फिर एक बार तुम जीत जाओगे।

 

तुम चलो तो सही, तुम चलो तो सही।

 

                              – नरेंद्र वर्मा