केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) क्या है?
केंद्रीय उपभोक्ता
संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) क्या है?
उपभोक्ता संरक्षण
अधिनियम 2019 के तहत स्थापित CCPA, उपभोक्ताओं के अधिकारों
की सुरक्षा और बचाव करता है, उपभोक्ता अधिकारों के प्रभावी प्रवर्तन एवं
वृद्धि के लिये दिशा-निर्देश जारी करता है।
CCPA का उद्देश्य एक
वर्ग के रूप में उपभोक्ताओं के अधिकारों को बढ़ावा देना, उनकी सुरक्षा और
लागू करना है।
इसे उपभोक्ता अधिकारों के उल्लंघन की जाँच करने, शिकायत/मुकदमा चलाने, असुरक्षित वस्तुओं और सेवाओं को वापस लेने का आदेश देने, अनुचित व्यापार प्रथाओं एवं भ्रामक विज्ञापनों को बंद करने का आदेश देने, भ्रामक विज्ञापनों के निर्माताओं/समर्थकों/प्रकाशकों पर ज़ुर्माना लगाने का अधिकार होगा।