अंडाशय और इससे निकलने वाले हार्मोन्स | Ovary's and Its Hormones in Hindi - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

बुधवार, 28 फ़रवरी 2024

अंडाशय और इससे निकलने वाले हार्मोन्स | Ovary's and Its Hormones in Hindi

 अंडाशय और इससे निकलने वाले हार्मोन्स  


अंडाशय


अंडाशय और इससे निकलने वाले हार्मोन्स

  • मादाओं के उदर में अंडाशय का एक युग्म (जोड़ा) होता है । 
  • अंडाशय एक प्राथमिक मादा लैंगिक अंग है जो प्रत्येक मासिक चक्र में एक अंडे को उत्पादित करते हैं। 
  • अंडाशय दो प्रकार के स्टीरॉइड हार्मोन समूहों का भी उत्पादन करते हैंजिन्हें एस्ट्रोजेन और प्रोजेस्टेरॉन कहते हैं। 
  • अंडाशय अंडपुटक और भरण ऊतक का बना होता है। 
  • एस्ट्रोजेन का संश्लेषण एवं स्राव प्रमुख रूप से परिवर्धित हो रहे अंडाशयी पुटकों द्वारा होता है। 
  • अंडोत्सर्ग के पश्चात विखंडित पुटिकाकॉर्पसल्यूटियम में बदल जाता है जो कि मुख्यतया प्रोजेस्टेरॉन हार्मोन का स्राव करता है। 
  • एस्ट्रोजेन स्त्रियों में द्वितीयक लैंगिक अंगों की वृद्धि तथा क्रियाओं का प्रेरण, अंडाशयी पुटिकाओं का परिवर्धनद्वितीयक लैंगिक लक्षणों का प्रकटन (जैसे उच्च आवाज की स्वरमान) स्तन ग्रंथियों का परिवर्धन इत्यादि अनेक क्रियाएं करते हैं। एस्ट्रोजेन स्त्रियों के लैंगिक व्यवहार का नियामक भी है। 
  • प्रोजेस्टेरॉन प्रसवता में सहायक होते हैं। 
  • प्रोजेस्टेरॉन दुग्ध ग्रंथियों पर भी कार्य कर के दुग्ध संग्रह कूपिकाओं के निर्माण और दुग्ध के स्राव में सहायता करते हैं।