मध्यप्रदेश निर्वाचन समाचार :मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने दिये निर्देश | MP Election News - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

सोमवार, 1 अप्रैल 2024

मध्यप्रदेश निर्वाचन समाचार :मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने दिये निर्देश | MP Election News

 मध्यप्रदेश निर्वाचन समाचार :मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने दिये निर्देश

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने दिये निर्देश

मध्यप्रदेश निर्वाचन समाचार :मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने दिये निर्देश | MP Election News

सभी विभाग चुनाव से संबंधित सभी व्यवस्थाएं समय-सीमा में सुनिश्चित करें। सभी विभागों में चुनाव संबंधी तैयारियों के लिये नियुक्त नोडल अधिकारी इन व्यवस्थाओं की सतत् मॉनिटरिंग करें। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने यह निर्देश आज विभिन्न विभागों के चुनाव से संबंधित व्यवस्थाओं की तैयारियों की समीक्षा के दौरान दिये।

श्री राजन ने गृह विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि चुनाव ड्यूटी के दौरान किसी सुरक्षा कर्मी की दुर्घटना होने पर उसके खाते में अतिशीघ्र प्रावधानित राशि पहुँचनी चाहिए। पुलिस डिप्लायमेंट प्लान शीघ्र तैयार करें। कानून व्यवस्था की दैनिक रिपोर्ट भेजें‍। मतदान एवं मतगणना दिवस पर शराब की बिक्री पर प्रतिबंध सुनिश्चित करें। अन्य प्रदेशों के करीब मध्यप्रदेश के पड़ोसी जिलों में भी मतदान एवं मतगणना के दिन शराब की बिक्री पर प्रतिबंध सुनिश्चित करने के लिये जरूरी कदम उठाएं।

श्री राजन ने कहा कि स्कूलों और कॉलेजों में स्थापित मतदान केन्द्रों में अनिवार्य सु‍विधाएं उपलब्ध करवाएं। दिव्यांग मतदाताओं के लिये व्हील-चेयर की व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के दौरान पेट्रोल और डीजल की आपूर्ति सुनिश्चित करें। खासतौर से सुरक्षा एजेंसियों के वाहनों को ईधन के लिये दूर नहीं जाना पड़े। मतदान के दिनों में सभी निजी संस्थानों में भी श्रमिकों को सवैतनिक अवकाश मिलना चाहिए।

एयर एंबुलेंस जबलपुर में और हेलीकॉप्टर बालाघाट में रहेगा

श्री राजन ने बताया कि बालाघाट, मंडला एवं डिंडोरी जिले में चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों/ सुरक्षाबलों को गंभीर बीमारी या दुघर्टना होने पर विशेषज्ञ सुविधा वाले अस्पतालों में ले जाने के लिये एयर एंबुलेंस और हेलीकॉप्टर की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

जबलपुर में एयर एंबुलेंस और बालाघाट में हेलीकॉप्टर उपलब्ध रहेगा। उन्होंने कहा कि मतदान दल के साथ जरूरी दवाइयों के साथ एक मेडिकल किट जरूर रखवाएं‍। गर्मी को ध्यान में रखते हुए ओआरएस आदि जरूरी दवाइयाँ किट में होनी चाहिए। मतदान कर्मियों के बीमार होने पर हरसंभव इलाज नजदीकी अस्पताल में मिले।

हर मतदान केन्द्र में करें पेयजल की व्यवस्था

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। मतदान और मतगणना के दिन निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें। सड़कों में बिजली के तार नहीं झूलने चाहिए। निर्वाचन संबंधी फार्म एवं पुस्तकों का मुद्रण समय-सीमा में किया जाए। लोक निर्माण विभाग एवं ग्रामीण विकास विभाग मतदान केन्द्रों तक के पहुँच मार्ग की मरम्मत आदि का कार्य समय-सीमा में कराएं।

इस दौरान अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजेश कौल, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री बसंत कुर्रे, श्री तरूण राठी, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री प्रमोद कुमार शुक्ला एवं सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री पी. नरहरि, सचिव सामान्य प्रशासन श्री अनिल सुचारी, आयुक्त आबकारी श्री अभिजीत अग्रवाल, सचिव गृह श्री गौरव राजपूत, सचिव विधि एवं विधायी कार्य श्री विकास भटेले, अपर सचिव राजस्व श्री चंद्रशेखर बालिंबे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।