मध्य प्रदेश के रायसेन सड़क हादसा Madhya Pradesh raisen road accident - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

गुरुवार, 10 अक्टूबर 2024

मध्य प्रदेश के रायसेन सड़क हादसा Madhya Pradesh raisen road accident


मध्य प्रदेश के रायसेन सड़क हादसा
Madhya Pradesh raisen road accident
मध्य प्रदेश के रायसेन सड़क हादसा Madhya Pradesh raisen road accident


भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

रायसेन, 10 अक्टूवर : मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के विजन्हाई ग्राम के पास आज सुबह मोटरसाइकिल सवार एक परिवार को यात्री बस ने कुचल दिया जिसमें एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई।

उदयपुरा पुलिस सूत्रों के अनुसार मोटरसाइकिल सवार संतोष शर्मा तथा उनके तीन बच्चे कहीं जा रहे थे। इसी दौरान विदिशा से उदयपुरा जा रही निजी यात्री बस ने मोटरसाइकिल को कुचल दिया, जिससे संतोष शर्मा और उनके दोनों पुत्र अंश और ओम शर्मा की वहीं मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल बेटी प्रियांशी को भोपाल रेफर किया गया है।

पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए उदयपुरा अस्पताल भेजा है.