मध्यप्रदेश का ब्राज़ील शहडोल को प्रधानमंत्री मोदी ने कहा
प्रधानमंत्री श्री मोदी
का शहडोल के फुटबाल खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाना प्रदेश के प्रति उनके विशेष स्नेह का
प्रकटीकरण : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
प्रधानमंत्री श्री मोदी
का मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने माना आभार
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन
यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने प्रदेश के शहडोल जिले के
छोटे से गांव के उभरते फुटबाल खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए उनकी तुलना ब्राजील
से कर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया है। यह प्रधानमंत्री श्री मोदी के मध्यप्रदेश के
प्रति विशेष स्नेह का प्रकटीकरण है। यह भाव "एमपी के मन में मोदी" को भी
चरितार्थ करता है। प्रदेश के चीता प्रोजेक्ट से लेकर कई परियोजनाओं में
प्रधानमंत्री श्री मोदी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने
प्रदेश में नदी जोड़ो अभियान का शुभारंभ कर विश्व को प्राकृतिक संसाधनों का श्रेष्ठतम
प्रबंधन करने का संदेश दिया। उनके आशीर्वाद से प्रदेश विकास और जनकल्याण की दिशा
में तेजी से आगे बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री
मोदी के प्रदेश और प्रदेशवासियों को निरंतर प्रोत्साहन के लिए हम सब उनके आभारी
हैं। मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने मीडिया को जारी संदेश में यह बात कही।
प्रधानमंत्री श्री मोदी
ने अमेरिकन पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमेन के साथ बातचीत में शहडोल जिले के दौरे की
स्मृतियों को साझा करते हुए जनजातीय बाहुल्य गांव विचारपुर के निवासियों में
फुटबाल के प्रति जबर्दस्त जुनून की चर्चा की थी। उल्लेखनीय है कि दक्षिण अमेरिका
महाद्वीप का प्रमुख देश ब्राजील फुटबाल के प्रति अपनी गहरी प्रतिबद्धता और अनेक
बार फुटबाल का फीफा विश्व कप जीतने के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त
है।