राष्ट्रीय राजमार्ग उत्कृष्टता पुरस्कार 2023 | National Highways Excellence Awards 2023 - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

बुधवार, 16 अप्रैल 2025

राष्ट्रीय राजमार्ग उत्कृष्टता पुरस्कार 2023 | National Highways Excellence Awards 2023

 

राष्ट्रीय राजमार्ग उत्कृष्टता पुरस्कार 2023
National Highways Excellence Awards 2023

राष्ट्रीय राजमार्ग उत्कृष्टता पुरस्कार 2023 | National Highways Excellence Awards 2023



राष्ट्रीय राजमार्ग उत्कृष्टता पुरस्कार 2023  

राष्ट्रीय राजमार्ग विकास में उत्कृष्टता प्रदान करने वाले पेशेवरों को सम्मानित करने के लिए नई दिल्ली के भारत मंडपम में 'राष्ट्रीय राजमार्ग उत्कृष्टता पुरस्कार 2023' (एनएचईए 2023) के छठे संस्करण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरीराज्य मंत्री श्री हर्ष मल्होत्रा ​​और नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके सारस्वतसड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालयएनएचएआई के वरिष्ठ अधिकारी और अन्य हितधारक उपस्थित थे।

पुरस्कार समारोह में विभिन्न अधिकारियों और रियायतग्राही/ठेकेदारों को उनके नवाचार और असाधारण प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। कुल 125 नामांकनों में से 22 प्रविष्टियों को निर्णायक मंडल ने कई मूल्यांकन दौरों के माध्यम से चुनाव किया और विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट परियोजनाओं के लिए पांच पुरस्कार प्रदान किए गए। 'परियोजना प्रबंधन में उत्कृष्टता (पीपीपी श्रेणी) में विजेता एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग लिमिटेड को हरियाणा में आर्थिक गलियारे के रूप में एनएच-11 और नारनौल बाईपास के अटेली मंडी से नारनौल खंड की परियोजना के लिए रजत पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 'परियोजना प्रबंधन में उत्कृष्टता' (ईपीसी श्रेणी) के तहतभरतिया इंफ्रा प्रोजेक्ट्स को अरुणाचल प्रदेश में एनएच-315ए के हकनजुरी से खोंसा खंड के लिए रजत पुरस्कार से सम्मानित किया गया। ग्रीन हाईवे श्रेणी मेंअशोका बिल्डकॉन लिमिटेड ने तेलंगाना में एनएच-161 के कंडी से रामसनपल्ले खंड के लिए स्वर्ण पुरस्कार जीता और डेक्कन टोलवेज लिमिटेड ने कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में एनएच-65 के महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा से संगारेड्डी खंड के लिए रजत पुरस्कार जीता।

सर्वश्रेष्ठ इंजीनियर का पुरस्कार एनएचएआई के डीजीएम एवं पीडी श्री नवरतनएनएचआईडीसीएल के जीएम श्री देवेंद्र कुमार और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के ईटानगर के आरओ श्री सुभाष चंद्रा को दिया गया। गुणवत्तापारदर्शिता और सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति अटूट प्रतिबद्धता के लिए उरालुंगल लेबर कॉन्ट्रैक्ट को-ऑपरेटिव सोसाइटी (यूएलसीसीएस) को विशेष सम्मान दिया गया।

दिन भर चले इस कार्यक्रम के दौरान पथ चिंतन हैकाथॉन के विजेताओं को उनके नवीन विचारों और तकनीक-संचालित समाधानों के लिए सम्मानित किया गयाजो भारत के राष्ट्रीय राजमार्ग बुनियादी ढांचे को बदलने में योगदान देंगे।

माननीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रीश्री नितिन गडकरी ने अपने संबोधन में, राष्ट्रीय राजमार्ग विकास में नवीन प्रणालियों को अपनाने को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सरकार का लक्ष्य सड़क निर्माण में गुणवत्तास्वामित्व और निर्णय लेने के मानक को बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि सामूहिक जिम्मेदारी के साथ, हम वैश्विक मानक बना सकते हैं और दैनिक निर्माण लक्ष्यों को और अधिक बढ़ा सकते हैं।

सड़क परिवहन और कॉर्पोरेट राज्य मंत्री श्री हर्ष मल्होत्रा ​​ने कहा कि हमारे राजमार्ग केवल कंक्रीट की सड़कें नहीं हैंवे हमारे देश की प्रगति की सड़कें हैं। उन्होंने कहा कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय2047 तक भारत को विकसित बनाने के लक्ष्य में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रहा है।

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के सचिव श्री वी. उमाशंकर ने अपने संबोधन में कहा कि जैसे-जैसे हम राष्ट्रीय राजमार्ग विकास में तेजी से आगे बढ़ रहे हैंहम गुणवत्तापूर्ण निर्माण को भी समान रूप से प्राथमिकता दे रहे हैं। हम अभी जो राजमार्ग बना रहे हैंउसकी गुणवत्ता ही वह विरासत है जो हम अगली पीढ़ी के लिए छोड़ कर जा रहे हैं। राजमार्ग निर्माण केवल एक तकनीकी प्रयास नहीं हैबल्कि दूरदर्शितानवाचार और गर्व का सामूहिक प्रयास है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य इंजीनियरिंग उत्कृष्टता में नए मानक स्थापित करना और राजमार्ग विकास के लिए नई तकनीकों को अपनाना हैजो राष्ट्र निर्माण के प्रति हमारी साझा प्रतिबद्धता में योगदान देगा।

एनएचएआई के चेयरमैन श्री संतोष कुमार यादव ने अपने संबोधन में, राष्ट्रीय राजमार्ग विकास में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए विभिन्न हितधारकों के बीच सहयोग बढ़ाने के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने विश्व-स्तरीय राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क बनाने के लिए सभी हितधारकों के नियमित क्षमता निर्माण के सामूहिक प्रभाव का भी उल्लेख किया।

राजमार्ग विकास के विभिन्न पहलुओं पर वरिष्ठ अधिकारियोंविभिन्न आईआईटी के शिक्षाविदोंशोध संस्थानों के प्रतिनिधियों और उद्योग विशेषज्ञों के साथ केंद्रित पैनल चर्चाएं भी आयोजित की गईं। इनमें  'राजमार्ग निर्माण में नई प्रौद्योगिकियां और गुणवत्ता नियंत्रण में प्रौद्योगिकी का उपयोग', 'पर्वतीय क्षेत्रों में राजमार्ग विकास', 'डीपीआर परामर्शदाताओं/सहायक अभियंताओं और सड़क निर्माण एजेंसियों की रेटिंगऔर 'वैश्विक स्तर पर भारतीय निर्माण कंपनियों का उदयजैसे विषय शामिल थे।

वर्ष 2018 में स्थापित राष्ट्रीय राजमार्ग उत्कृष्टता पुरस्कारों का उद्देश्य प्रमुख हितधारकों को प्रोत्साहित करना तथा देश में राष्ट्रीय राजमार्ग अवसंरचना के विकास में शामिल सभी हितधारकों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा करना है।