इंदौर 9 नवम्बर, 2018 इंदौर जिले में विधानसभा निर्वाचन के लिये नामांकन दाखिल करने का सिलसिला जारी है। जिले में आज 25 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल किये।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज 08 नवम्बर, 2018 को विधानसभा क्षेत्र देपालपुर, इंदौर-01, इंदौर-02 तथा डॉ.अम्बेडकर नगर महू में चार-चार उम्मीदवारों ने तथा इंदौर-03, राऊ और सांवेर में दो-दो और विधानसभा क्षेत्र इंदौर-05 में तीन उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल किये। जिले में नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 9 नवम्बर, 2018 है। आज जिन उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल किये हैं, उनकी जानकारी निम्नानुसार हैरू-
विधानसभा क्षेत्र देपालपुर के लिये विशाल जगदीश पटेल (इंडियन नेशनल कांग्रेस), ब्रजेश कन्नोजे (बहुजन समाज पार्टी), बहादुरसिंह रामेश्वर (आम आदमी पार्टी) तथा राजेश पटेल (निर्दलीय) ने नामांकन दाखिल किये।
इसी तरह विधानसभा क्षेत्र इंदौर-01 के लिये सतीश कुमार मलिक (आम आदमी पार्टी), सीमा मलिक (आम आदमी पार्टी), धर्मदास अहिरवार (बहुजन समाज पार्टी) तथा मनीष खोलवाल (रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया-ए (अ) ने नामांकन दाखिल किये।
विधानसभा क्षेत्र इंदौर-02 के लिये मोहन सेंगर (इंडियन नेशनल कांग्रेस), जयेश गिरधारीलाल (बहुजन समाज पार्टी), नवीन चौकसे (निर्दलीय) तथा रूद्रपाल (कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया) द्वारा नामांकन दाखिल किये गये।
विधानसभा क्षेत्र इंदौर-03 के लिये अकबर कल्लू अहमद (सोशलिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया) तथा मोहम्मद मकसूद चौहान (आम आदमी पार्टी) ने नामांकन दाखिल किये।
विधानसभा क्षेत्र इंदौर-05 के लिये डोंगरसिंह गोयल (बहुजन समाज पार्टी), शैलेन्द्र कुमारी रणावत (आम आदमी पार्टी) तथा भूपेन्द्र चौरसिया (सम्पूर्ण समाज पार्टी) ने नामांकन दाखिल किये।
विधानसभा क्षेत्र डॉ.अम्बेडकर नगर महू के लिये प्रदीप चौहान (बहुजन समाज पार्टी), माया वर्मा (जनता कांग्रेस), राजकपूर वर्मा (निर्दलीय) तथा अमित सिंघल (आम आदमी पार्टी) ने नामांकन दाखिल किये।
विधानसभा क्षेत्र राऊ के लिये राजू शंकरलाल (बहुजन समाज पार्टी) तथा विरेन्द्र चन्देवा (जनता कांग्रेस) ने नामांकन दाखिल किये ।
विधानसभा क्षेत्र सांवेर के लिये तुलसीराम सिलावट (इण्डियन नेशनल कांग्रेस) तथा ब्रम्हानंद मांगीलाल (आम आदमी पार्टी) ने नामांकन दाखिल किये।