सुगम एवं बाधारहित मतदान सुनिश्चित करने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिले में चिन्हिंत सभी दिव्यांग मतदाताओं का सुगम्य पोर्टल पर पंजीयन अनिवार्यता के तहत् जिले में पोर्टल पर पंजीयन कार्य लगभग पूर्णता की ओर इसी कड़ी में शहर के बूथ क्रमांक 171 को दिव्यांगजनों के लिए आदर्श मतदान केन्द्र के रूप में तैयार किया गया है जहां के सभी 104 दिव्यांग मतदाताओं का पंजीयन आशाग्राम ट्रस्ट में बीएलओ श्री चन्द्रशेखर श्रीवास एवं ट्रस्ट के नरेन्द्रसिंह सिसौदिया द्वारा पूर्ण कर सभी दिव्यांग मतदाताओं का सुगम्य पोर्टल पर पंजीयन कर लिया गया है। ट्रस्ट के पीआरओ श्री सचिन दुबे ने बताया कि ऐसे दिव्यांग मतदाता जिन्हें सहयोगी की आवश्यकता है उनकी सहमती के द्वारा चिन्हिंत सहयोगी का भी पोर्टल पर पंजीयन किया गया है।