दिव्यांग मतदाताओं को दिया मतदान का आमंत्रण पत्र मानव श्रृंखला बनाकर दिलाई मतदान की शपथ - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

शनिवार, 17 नवंबर 2018

दिव्यांग मतदाताओं को दिया मतदान का आमंत्रण पत्र मानव श्रृंखला बनाकर दिलाई मतदान की शपथ


पानसेमल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दोंदवाड़ा हाई स्कूल में संकुल के अंतर्गत आने वाले सभी दिव्यांग मतदाताओं का एक सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में सभी दिव्यांग मतदाताओं को निर्वाचन आयोग से प्राप्त दिशा निर्देशों को बताते हुए दिव्यांग हेल्प डेस्क नोडल कमल किशोर राठौर प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चाटली, चतरसिंह गेहलोत और गोवर्धन लाल गरवाल ने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं के लिए इस बार निर्वाचन आयोग ने विशेष थीम लागू की है। इसलिए सभी दिव्यांग मतदाता इस बार अपना मतदान अवश्य करें। इसके लिए सुगम्य पोर्टल पर सभी दिव्यांग मतदाताओं का पंजीयन चल रहा है साथ ही साथ ऐसे दिव्यांग मतदाता जिनको वालंटियर की आवश्यकता है वाहन की आवश्यकता है। उसका भी पंजीयन किया जा रहा है। जिले के सभी दिव्यांग मतदाताओं को निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुसार सबको मतदान करने के लिए आमंत्रण पत्र प्रदान किए गए और अनुरोध किया गया की सभी दिव्यांग भाई अपने घर परिवार आस पड़ोस में अधिक से अधिक मतदाताओं को प्रोत्साहित करें और उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करें। क्योंकि अच्छा और सशक्त लोकतंत्र का निर्माण तभी हो सकता है। जब हम सब मिलकर मतदान करेंगे। 
इसके बाद प्राचार्य कमल किशोर राठौर ने सभी शिक्षकों बीएलओ और दिव्यांग मतदाताओं को मतदान करने की शपथ मानव श्रंखला बनाकर दिलाई तथा मतदाता जागरूकता के नारे लगाए। इस अवसर पर निर्वाचन के लिए प्रोत्साहित करते हुए एक निर्वाचन रंगोली भी बनाई गई । इस सम्मेलन में संकुल केंद्र दोंदवाड़ा से सीताराम आर्य, पवन पाटीदार, राजेंद्र कलमे, श्रीमती कुमुद शिंदे ,छोगालाल रावत, भाय सिंह रावत, छगन सेनानी, भारत सिंह बडोले, राजा राम आर्य ,धन राम आर्य, श्याम गनवानी, किशोरी लाल जाधव, साबिर शेख, अनीता मुकाती, भारती वर्मा, पदमिनी यादव, अर्चना ठाकुर, महेश जाधव, रूप सिंह डावर, वसिया पटेल, शांतिलाल डावर सहित संकुल केंद्र के सभी शिक्षक बीएलओ एवं दिव्यांग मतदाता उपस्थित रहे।