कटनी जिले के 44 आंगनबाड़ी केन्द्रों (जहां अतिकम वजन के बच्चों की संख्या अधिक है) में कुपोषण निवारण हेतु स्नेह शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
स्नेह शिविर का 10 दिवसीय आयोजन दिनांक 10/12/2018 से 19/12/2018 तक किया जा रहा है। शिविर में पर्यवेक्षकों द्वारा अतिकम वजन के बच्चों की माताओं को कुपोषण निवारण हेतु समझ विकसित करने हेतु प्रशिक्षण में साफ-सफाई, अल्प पोषण, वृद्धि अवलोकन के महत्व, जीवन चक्र देखभाल, खान-पान, बिमारियों, सकारात्मक व्यवहार, जैसे विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाता है तथा संतुलित एवं स्वादिष्ट भोजन बनाने के तरीके भी समझाये जाते है। इसी क्रम में केन्द्रों में महामास/बला के तेल से बच्चों की मालिश भी केन्द्र मंे करवायी जा रही है।
10 दिवसीय शिविर का आयोजन में 01 पोषण सहयोगिनी एवं 02 पोषण मित्र की सहायता से पर्यवेक्षक द्वारा चयनित केन्द्र मंे किया जाता है।