बड़वानी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री वीबी जैन से प्राप्त जानकारी अनुसार मोतियाबिंद के मरीजो को चिन्हांकित करने हेतु 3 जनवरी को पाटी में, 9 जनवरी को सिलावद में, 10 जनवरी को बड़वानी में, 19 जनवरी को खेतिया में, 21 जनवरी को निवाली में, 22 जनवरी को पानसेमल में, 24 जनवरी को बलवाडी एवं धनोरा में, 25 जनवरी को चाचरिया में, 28 जनवरी को सेंधवा एवं दवाना में, 29 जनवरी को अंजड़ में, 30 जनवरी को ठीकरी एवं जुलवानिया में तथा 31 जनवरी को राजपुर में जांच शिविरो का आयोजन किया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि उक्त शिविरो में चिन्हांकित मरीजो का मोतियाबिंद आपरेशन चोईथराम नैत्रालय इन्दौर मे 10 से 31 जनवरी के मध्य आयोजित होने वाले शिविरो में किया जायेगा।