प्राधिकार पत्र हेतु मीडियाकर्मी 16 मार्च तक फोटोग्राफ सह नियुक्ति पत्र जमा करें - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

शनिवार, 16 मार्च 2019

प्राधिकार पत्र हेतु मीडियाकर्मी 16 मार्च तक फोटोग्राफ सह नियुक्ति पत्र जमा करें



पूरक सूची मान्य नही की जाएगी

लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए जिले के मीडियाकर्मियों को प्राधिकार पत्र निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी गाइड लाइन का अनुपालन करते हुए जारी किए जाएंगे। ततसंबंध में जनसम्पर्क संचालनालय द्वारा जारी दिशा निर्देशानुसार  जिले के प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडियाकर्मियों एवं उनके सहयोगियों से वर्ष 2019 का नियुक्ति पत्र एवं फोटोग्राफ्स 16 मार्च तक जिला जनसम्पर्क कार्यालय में करने का सहयोग अपेक्षित है। 
 जिला मुख्यालय के मीडियाकर्मियों हेतु स्वयं की चार-चार फोटो समय सीमा में जमा करे ।  निर्वाचन आयोग द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए है कि किसी भी प्रकार की पूरक सूची मान्य नही की जाएगी। असुविधाओं से बचने के लिए कृपया 16 मार्च तक नियुक्ति पत्र व फोटोग्राफस जिला जनसम्पर्क कार्यालय  में जमा कराएं। उपरोक्त तिथि के उपरांत किसी भी प्रकार के फोटोग्राफस व नियुक्ति पत्र स्वीकार नही किए जाएंगे।