उपलब्ध प्रकाशित मतदाता सूची- 2019 के अनुसार इस समय देश में 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं की कुल संख्या 15064824 है। अब तक 99.36 प्रतिशत मतदाताओं को मतदाता फोटो पहचान पत्र जारी किए जा चुके हैं। मौजूदा समय देश में जनसंख्या/मतदाता औसत 631 और पुरुष/महिला मतदाता औसत 958 है।
|