इंदौर को मिल रही है आईटी के क्षेत्र में एक और नई सौगात मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ 17 अक्टूबर को आईटी पार्क सिहांसा का लोकार्पण करेगें - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

मंगलवार, 15 अक्तूबर 2019

इंदौर को मिल रही है आईटी के क्षेत्र में एक और नई सौगात मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ 17 अक्टूबर को आईटी पार्क सिहांसा का लोकार्पण करेगें


 इंदौर मध्यप्रदेश में ही नहीं बल्कि देश में बड़े आईटी हब के रूप में विकसित हो रहा है। यहां आईटी के क्षेत्र में एक और नई सौगात मिलने जा रही है। मैग्नीफिसेंट एमपी की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ 17 अक्टूबर को ब्रिलियंट कंवेंशन सेंटर में आयोजित समारोह में इस सौगात को लोकार्पित करेगें। यह सौगात इंदौर जिले के सिहांसा में आईटी पार्क के रूप में मिलेगी। 
 मध्यप्रदेश राज्य शासन द्वारा ग्राम सिहांसा इंदौर में 107 एकड़ भूमि, मध्यप्रदेश राज्य इलेक्ट्रोनिक्स विकास निगम लिमिटेड भोपाल को आवंटित की गई थी। इस भूमि के विकास के लिये निर्माण एजेंसी के रूप में मध्यप्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल इंदौर को चयनित किया गया। इनके द्वारा इस भूमि पर 41 भूखण्ड़ों को विकसित किया गया तथा आईटी सेंटर भवन के निर्माण किया गया। इन कार्यों पर 116 करोड़ रूपये खर्च किये गये। कुल विकसित विभिन्न्‍ आकारों के 41 भूखण्ड़ों में से 17 भूखण्ड विभिन्न आईटी कंपनियों को आवंटित किये जा चुके है। शेष भूखण्ड़ों के आवंटन हेतु देश की विभिन्न आईटी कंपनियों द्वारा कार्य स्थल का भ्रमण किया जा रहा है। भूखण्ड क्रमांक-3 जिसका क्षेत्रफल 5 एकड़ पर 25 करोड़ 77 लाख रूपये की लागत से 1 लाख वर्गफुट क्षेत्रफल का सर्व सुविधा युक्त आईटी सेंटर भवन का निर्माण किया गया है। भवन के भूतल पर पार्किंग एवं प्रथम से चतुर्थ तल तक 4 हजार वर्गफुट की 16 हाल बनाये गये है। भूखण्ड क्रमांक-3 के शेष भाग पर 36 करोड़ रूपये लागत का एक अतिरिक्त आईटी भवन का निर्माण प्रस्तावित है।