नया सबेरा लाया मीरा बाई के जीवन यापन का सहारा - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

बुधवार, 16 अक्तूबर 2019

नया सबेरा लाया मीरा बाई के जीवन यापन का सहारा


 कटनी जिले के बहोरीबंद विकासखण्ड के ग्राथियागढ़ की रहने वाली मीना बाई के विपत्तिग्रस्त जीवन में राज्य शासन की नई योजना नया सबेरा आशा की किरण लेकर आया। मेहनत मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले मीना बाई के परिवार में उनके पति तुलसी राम राजपाल की मई 2019 में मृत्यु हो जाने से दुखों का पहाड़ ही जैसे टूट पड़ा। एैसे में नया सबेरा योजना में उन्हें 2 लाख रुपये की सहायता मिल जाने से जीवन यापन का सबसे बड़ा सहारा मिला है।
            आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के विकासखण्ड स्तरीय शिविर बहोरीबंद में अपनी समस्या लेकर पहुंची मीना बाई को 2 लाख की सहायता मिल जाने पर सहसा विश्वास ही नहीं हुआ। उन्होने कहा कि सरकार ने गरीबों को संकट में सहारा देने का अपना वचन निभाया है। मीना बाई बताती हैं कि उनके दो बेटे हैं परिवार में उनके पति मेहनत मजदूरी कर किसी तरह परिवार का भरण पोषण कर रहे थे। उनकी मृत्यु से परिवार बेसहारा हो गया था। एैसी स्थिति में उन्हें सरकार ने सहारा दिया। अब वह 2 लाख रुपये की प्राप्त सहायता से गांव में ही छोटी मोटी किराना की दुकान खोलकर शेष जीवन आराम से व्यतीत करेंगी। ग्राम पंचायत सचिव ने उन्हें बताया कि पात्रता परिवार की सूची में उनका नाम शामिल कर रियायती दर पर खाद्यान्न भी दिलाया जायेगा और कल्याणी योजना के तहत मासिक पेंशन भी मिलेगी।