इंदिरा गृह ज्योति योजना से कम राशि का बिल पाकर खुश हुई - हमीदा बानों - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

गुरुवार, 10 अक्तूबर 2019

इंदिरा गृह ज्योति योजना से कम राशि का बिल पाकर खुश हुई - हमीदा बानों


मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ की मंशानुसार प्रदेश के चहुमुखी विकास के साथ ही प्रदेश के निवासियों को विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं से लाभान्वितकरने का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है | सरकार द्वारा अपने वचन पत्र अनुसार अपने हर वचन को निभाने हेतु कार्यवाही की गई है | वचन पत्र अनुसार ही प्रदेश के आमजनों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से “इंदिरा गृह ज्योति योजना” लागू कर सरकार ने आमजनों को बड़ी राहत देने का कार्य किया है | 
प्रदेश शासन की “इंदिरा गृह ज्योति योजना” से सिवनी जिले के अकबर वार्ड एकता कालोनी निवासी श्रीमती हमीदा बानों भी लाभान्वित हुई है | उन्हें माह अक्टूबर में 100 यूनिट से कम बिजली खपत होने पर योजनानुसार मात्र 78/- रुपये का बिजली बिल प्राप्त हुआ है ।  जिससे वह एवं उनका परिवार अत्यंत खुश हैं | वह कहती हैं कि कम बिजली बिल मिलने से हम गरीब परिवारों के चेहरे में मुस्कान आ गई है। पहले अधिक बिजली बिल हमारे जैसे गरीब परिवारों की आर्थिक स्थिति को और कमजोर कर देता था | साथ ही कई बार समय पर बिल न पटा पाने के कारण वह निरंतर बढ़ता ही जाता था जो मानसिक स्थिति को और दुर्बल करता था | किन्‍तु आज इंदिरा गृह ज्योति योजना ने इस मानसिक दबाव को दूर कर दिया है। शासन की जन हितार्थकारी योजना के लिए धन्‍यवाद दे रही है।