आपकी सरकार-आपके द्वार शुक्रवार को बहोरीबंद में - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

गुरुवार, 10 अक्तूबर 2019

आपकी सरकार-आपके द्वार शुक्रवार को बहोरीबंद में


कटनी - राज्य शासन के महत्वपूर्ण कार्यक्रम ’’आपकी सरकार-आपके द्वार’’ विकासखण्ड स्तरीय शिविर 11 अक्टूबर को जनपद पंचायत बहोरीबंद में आयोजित होगा। शुक्रवार को प्रातः 9 बजे कलेक्ट्रेट परिसर से संबंधित जिला विभाग प्रमुख अधिकारी एक वाहन में रवाना होकर बहोरीबंद क्षेत्र के किसी गांव पहुंचेंगे और दोपहर 1 बजे तक भ्रमण करेंगे। भ्रमण के पश्चात ब्लॉक मुख्यालय बहोरीबंद में आयोजित शिविर में 2 बजे से अपने स्टॉल पर उपस्थित रहकर लोगों की समस्याओं का निराकरण करेंगे। कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्धारित समय में उपस्थित रहकर शिविर में प्राप्त शिकायतों के त्वरित निकराकरण करने के निर्देश दिये हैं। साथ ही शिविर के आयोजन को लेकर आवश्यक व्यवस्था व तैयारियों सुनिश्चित करने के लिये भी निर्देशित किया है।