शिविर में 323 यूनिट रक्त संग्रहित |छिन्दवाड़ा के इतिहास में सबसे बड़ा रक्तदान शिविर संपन्न - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

मंगलवार, 22 अक्तूबर 2019

शिविर में 323 यूनिट रक्त संग्रहित |छिन्दवाड़ा के इतिहास में सबसे बड़ा रक्तदान शिविर संपन्न


देश के मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ की विशेष पहल पर जिले के सांसद श्री नकुल नाथ के मुख्य आतिथ्य व लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री सुखदेव पांसे की अध्यक्षता में जिला चिकित्सालय परिसर छिन्दवाड़ा में आज जिला चिकित्सालय एवं पुलिस परेड ग्राउंड में वृहद रक्तदान शिविर संपन्न हुआ । छिन्दवाडा के इतिहास में सबसे बड़े इस रक्तदान शिविर में आज 323 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ । इसके पूर्व अडानी ग्रुप द्वारा शिविर आयोजित कर 234 यूनिट रक्तदान संग्रहित कराया गया था। अपनी सहभागिता प्रदान कर जीवन बचाने के पुण्य कार्य में शामिल हुये इस ऐतिहासिक रक्तदान पर जिला प्रशासन द्वारा सभी के प्रति आभार व्यक्त किया गया है ।  
 मुख्य अतिथि श्री नकुल नाथ ने इस अवसर पर बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ द्वारा अपने पूज्य पिता स्व.श्री महेन्द्र नाथ की स्मृति में वर्ष 2011 में 50 लाख रूपये की राशि जिला रोगी कल्याण समिति को ब्लड बैंक के उन्नयन के लिये रोटरी क्लब एवं जस्टिस तन्खा मेमोरियल इंस्टीयूट जबलपुर के माध्यम से प्रदान की गई है, जो वर्तमान में जिला चिकित्सालय में रोटरी ब्लड बैंक के नाम से संचालित है । इस ब्लड बैंक के माध्यम से छिन्दवाड़ा जिले के जरूरतमंद मरीजों जैसे कि कुपोषित बच्चे, गर्भवती महिलाओं, दुर्घटना के शिकार व्यक्तियों, शल्य चिकित्सा, सिकलसेल से पीड़ित मरीजों को रक्त प्रदाय किया जाता है । वर्तमान में इस ब्लड बैंक में 135 यूनिट ब्लड उपलब्ध है, जबकि प्रत्येक माह लगभग एक हजार यूनिट ब्लड की आवश्यकता होती है । इस आवश्यकता की पूर्ति के लिये रोगी कल्याण समिति छिन्दवाड़ा द्वारा जिला चिकित्सालय परिसर में जिला प्रशासन, जिला पुलिस, नगर पालिक निगम, रोटरी क्लब, लॉयंस क्लब, इंडियन डेंटल एसोसिऐशन एवं अन्य सामाजिक संगठनों का सहयोग लेकर वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें 251 से 500 यूनिट तक ब्लड एकत्र करने का लक्ष्य रखा गया था जिसमें अलावा गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल से आई एक बड़ी बस के माध्यम से पुलिस लाईन में जिला पुलिस बल और एस.ए.एफ. के 68 अधिकारियों/कर्मचारियों ने रक्तदान किया । इसी प्रकार जिला चिकित्सालय में रक्तदान के लिये बनाई गई 10 बिस्तर की अस्थाई यूनिट के माध्यम से 255 व्यक्तियों ने रक्तदान किया जिसमें 75 महिलायें शामिल है । 
रक्तदान के लिये शासकीय, सामाजिक, स्वैच्छिक संगठनों द्वारा शिविर में अपनी सहभागिता की गई । इसमें जागते रहो ग्रुप, जागते रहो महिला महाशक्ति संगठन, खून का रिश्ता ग्रुप, जैन समाज छिन्दवाडा, अग्रवाल समाज छिन्दवाडा, करणी सेना छिन्दवाडा, डेंटल डॉक्टर ऐशोसियेसन छिनदवाडा, पटवारी संघ छिन्दवाडा, राजस्व निरीक्षक संघ छिन्दवाडा, लिपिक संघ छिन्दवाडा, छिन्दवाडा अनाज व्यापारी संघ, जिला पुलिस बल 
छिन्दवाडा, पटवा समाज छिन्दवाडा, नगर पालिका निगम कर्मचारी संघ छिन्दवाडा, एन.सी.सी.छिन्दवाडा, रोटरी क्लब छिन्दवाडा, लायंस क्लब छिन्दवाडा, एस.ए.एफ.बटालियन छिन्दवाडा, आर.ए.बी.एन.नर्सरी कॉलेज छिन्दवाडा, कृषि उपज मंडी कर्मचारी संघ छिन्दवाडा, जिला अधिवक्ता संघ छिन्दवाडा, सोनी कम्प्यूटर छिन्दवाडा, संकल्प वेलफेयर सोसायटी छिन्दवाडा, गणराज सोशल वेलफेयर सोसायटी छिन्दवाडा के महाराजा, त्रिशक्ति मंच पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल, श्री सांई पब्लिक स्कूल चंदनगांव, गीता वर्मा इंस्टिट्यूट छिन्दवाडा, सिख समाज (पंजाबी), एजिस कॉल सेंटर छिन्दवाडा आदि शामिल है ।