पी.जी. कॉलेज में 10 एवं 11 अक्टूबर को युवा उत्सव का आयोजन - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

शनिवार, 5 अक्तूबर 2019

पी.जी. कॉलेज में 10 एवं 11 अक्टूबर को युवा उत्सव का आयोजन



म.प्र. शासन उच्च शिक्षा, विभाग एवं रानी दुर्गावती विष्वविद्यालय जबलपुर से प्राप्त युवा उत्सव कलेण्डर अनुसार शासकीय जटाषंकर त्रिवेदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालाघाट में युवा उत्सव 2019-20 का आयोजन आगामी 10 एवं 11 अक्टूबर 2019 को महाविद्यालय में आयोजित किया गया है। महाविद्यालय के समस्त नियमित छात्र/छात्राएं जो प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते है। अलग-अलग प्रतियोगिता के संयोजकों से संपर्क कर सकते है। युवा उत्सव संयोजक डॉ. कंचन मसराम ने बताया कि प्राचार्य डॉ. पी.के. श्रीवास्तव द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए संयोजक नियुक्त किये है। डॉ. रंजना खोसला - स्पाट पेंटिंग, कोलाज, कार्टून, पोस्टर, क्लेमार्डलिंग, रंगोली प्रतियोगिता, डॉ. आर.एन. झारिया- वाद विवाद प्रतियोगिता, प्रष्न मंच डॉ. योगेष विजयवार, वक्तृता (भाषण)- डॉ. भूपेन्द्र ब्रम्हे, स्क्रिट (हास्य नाटिका,) एकांकी, मिमिक्री, माईम, डॉ. तेजेन्द्र षिव, वादन, गायन, शास्त्रीय सुगम एवं पाष्चात् गायन डॉ. सीमा सुभेदार, नृत्य डॉ. आषा गोहे सभी प्रतियागिताएं 10 एवं 11 अक्टूबर को महाविद्यालयीन समय में होगी। महाविद्यालय स्तर पर विजेता प्रतियोगी का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता हेतु किया जायेगा। जो कि शासकीय कमला नेहरू कन्या महाविद्यालय में आयोजित होगी।