एम.पी. वन मित्र पोर्टल शुरू - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

शनिवार, 5 अक्तूबर 2019

एम.पी. वन मित्र पोर्टल शुरू


गांधी जयंती 2 अक्टूबर से एम.पी. वन मित्र पोर्टल प्रारंभ हो गया है। वनमित्र पोर्टल के अन्तर्गत वन अधिकार दावों के निराकरण की ऑनलाईन व्यवस्था की गई है। ग्राम सभा द्वारा ग्राम समिति का गठन अथवा पुनगर्ठन, गठित वन अधिकार समिति का ग्राम पंचायत सचिव द्वारा एम.पी. वन मित्र पोर्टल में पंजीयन दावेदार द्वारा कियोस्क सेन्टर में वन मित्र पोर्टल में आनलाईन आवेदन तथा ग्राम वन समिति द्वारा पंजीकृत दावों के सत्यापन आदि एम.पी. पोर्टल में होगा। इस पोर्टल के बनाने से वन अधिकार के दावों का परीक्षण आसान हुआ एवं निराकरण में गति आयेगी। पोर्टल में दर्ज दावों का पट्टा वितरण भी आसान हो गया है। यह एक निःशुल्क प्रक्रिया है इससे कार्य में पारदर्शिता होगी।