रक्तदान कर युवा ने मनाई करवा चौथ - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

शुक्रवार, 18 अक्तूबर 2019

रक्तदान कर युवा ने मनाई करवा चौथ

बड़वानी जिले के कुशवाह युवा रक्तदान समिति बड़वानी के सद्स्य श्री रविन्द्र कुशवाह ने ब्लड बैंक में रक्त की आवश्यकता को देखते हुए करवा चौथ के अवसर जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक जाकर रक्तदान किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि हर व्यक्ति का खुशी एवं त्यौहार मनाने का अपना तरीका होता है। इसलिए आज उन्होने सोचा की क्यों ना करवा चौथ के अवसर पर रक्तदान किया जाये। उनके इस कार्य में उनकी पत्नि ने भी प्रेरणा बनकर उनका समर्थन किया।
    इस अवसर पर कुशवाह युवा रक्तदान समिति के सदस्य श्री नविन कुशवाह, श्री पंकज कुशवाह, श्री मोहित कुशवाह, श्री प्रवीण ठाकुर उपस्थित थे।