‘फैक्ट’ में जुलाई 2020 के दौरान 24016 एमटी उर्वरक का रिकॉर्ड उत्पादन - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

गुरुवार, 6 अगस्त 2020

‘फैक्ट’ में जुलाई 2020 के दौरान 24016 एमटी उर्वरक का रिकॉर्ड उत्पादन


 

रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के अधीनस्‍थ सार्वजनिक उपक्रम (पीएसयू) फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स त्रावणकोर लिमिटेड (फैक्ट)उल्‍लेखनीय बदलाव के पथ पर निरंतर अग्रसर है। यही नहीं, इसकी बदौलत फैक्ट ने वर्ष के दौरान उत्पादन और बिक्री में रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन किया है।सार, कंपनी ने जुलाई 2020 के दौरान अमोनियम सल्फेटका सर्वाधिक मासिक  उत्पादन (24016 एमटी) किया, जो जनवरी 2020 में हासिल किए गए पिछले सर्वश्रेष्ठ उत्‍पादन स्‍तर 23811 एमटी से भी कहीं अधिक है।

 

फैक्‍ट मुख्य रूप से दक्षिण भारतीय बाजार के लिए दो उर्वरक उत्पादों एनपी 20:20:0:13 (फैक्टामफोस) और अमोनियम सल्फेट का उत्‍पादन करती रही है।

 

कंपनी कोविड काल के दौरान सुरक्षित परिचालन सुनिश्चित करने के लिए अपने परिचालन कार्यक्रम, कच्चे माल से जुड़ी योजना, रसद (लॉजिस्टिक्‍स) और उत्पादों की ढुलाई में उपयुक्त संयोजन लागू करके अपने उर्वरक उत्पादन को इष्‍टतम या बेहतर कर सकती है।