सुशांत केस में ड्रग्स की चर्चा के बीच एमपी के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने केंद्र सरकार से खिलाड़ियों की तरह फिल्म स्टार्स का डोप टेस्ट कराने की मांग की है। इस संबंध में मध्य प्रदेश सरकार के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय को पत्र लिखा है। इसमें फिल्म स्टार सुशांत सिंह राजपूत केस को आधार बनाया गया है। उन्होंने कहा है कि खिलाड़ियों की तरह ही फिल्म स्टार्स भी युवाओं के रोल मॉडल होते हैं। इन्हें ड्रग्स लेते देखकर युवा पीढ़ी पर इसका बुरा असर पड़ता है। उन्होंने कहा कि जिस तरह खिलाड़ियों का कभी भी डोप टेस्ट होता है, उसी तरह फिल्म और टीवी से जुड़े कलाकारों का भी डोप टेस्ट होना चाहिए।
तर्क यह दिया
जिस तरह खिलाड़ी रोल मॉडल होते हैं और उन्हें किसी भी तरह के शक्ति वर्धक और ड्रग्स आदि लेने से रोकने के लिए डोप टेस्ट अनिवार्य किया गया है। यह कभी भी लिया जा सकता है। इसके कारण खिलाड़ी इन सबसे बचते हैं। उसी तरह फिल्मी दुनिया पर भी यह लागू होना चाहिए। फिल्मी कलाकारों से बच्चों से लेकर युवा और बुजुर्ग तक सभी प्रभावित होते हैं। उन्हें अपना रोल मॉडल भी मानते हैं। ऐसे में उनके द्वारा ड्रग्स आदि लिया जाना हमारी पीढ़ी के लिए नुकसान दाई है। ड्रग्स को समाज में फैलने से रोकने के लिए यह जरूरी है कि डोप टेस्ट के दायरे में फिल्म और टीवी कलाकारों को भी लाया जाए।
कोरोना टेस्ट की तरह इसे भी अनिवार्य करें
मंत्री ने लिखे पत्र में कहा है कि कुछ छूट के साथ शूटिंग की अनुमति दी गई है। इसमें शेट पर जाने से पहले कोरोना टेस्ट अनिवार्य कर दिया है, उसी तरह डोप टेस्ट भी अनिवार्य करना चाहिए। फिल्ट स्टार की पार्टियां हमेशा चर्चा में रहती हैं। इस कारण यह और भी जरूरी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34V1C7h